जय झारखंड मजदूर समाज ने किया बीएसएल(BSL) ईडी कार्यालय में प्रदर्शन
भारी संख्या में मजदूर और ठेका मजदूर हुए आंदोलन में शामिल
बीके चौधरी ने कहा अभी समय है चेत जाएं नहीं तो करेंगे हड़ताल
Bokaro: 12 अक्टूबर को जय झारखंड मजदूर समाज के महामंत्री BK choudhari के नेतृत्व मे हजारों की संख्या मे इस्प्पातकर्मी एवं ठेकाकर्मियों ने अपनी चीर लंबित मांगों को लेकर प्लांट गोलचक्कर से अधिशासी निदेशक (संकार्य) कार्यालय तक जुलूस प्रदर्शन किया। सभी ने एक स्वर में प्रबंधन व एनजेसीएस गठजोड़ के खिलाफ हुंकार भरा। ईडी कार्यालय में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए युनियन के महामंत्री बी के चौधरी ने कहा कि आपके पास अभी भी समय है कि कुम्भकर्णी निंद्रा से जगने का। क्योंकि आक्रोशित मजदूरों ने आपके मजदूर विरोधी मानसिकता और हठधर्मिता के कारण अपना संतुलन खो चूका है और कभी भी हड़ताल पर जाने को तैयार है।(BSL News)
ठेकाकर्मियों के मामले में भी नहीं हुई पहल
ठेकाकर्मियों के बेतन एवं अन्य मांगो को लेकर अक्टूबर 2021 को एन जे सी एस सब कमेटी का गठन को पूरे 24 महिने होने को हो चुका है। इस बीच दिल्ली मे चार बैठकें हो चुकी है। लेकिन नतीजा ढ़ाक के तीन पात साबित हुआ। हुआ तो नेताओ के लिए जिन्हे सिर्फ सैर सपाटा और मौज मस्ती करने को मिला। क्योकि बड़े बड़े बड़बोले एनजेसीएस के नेतागण को जब दिल्ली की बैठकों मे प्रबंधन द्वारा दुतकारा जाता है। और 39 महिने एरियर के सवाल पर 100% नकारा जाता है तो दिल्ली से आने के बाद अपने अपने शयनकक्ष मे कुम्भकर्णी निंद्रा मे सोने के जगह प्रबंधन के खिलाफ मजदूर के बीच आकर हड़ताल की बातें करनी चाहिए था जो नही हुआ।
हड़ताल नहीं बचा सकती एनजेसीएस नेताओं को
2015 याद कर लें एतिहासिक हड़ताल जिन्हें एन जे सी एस नेताओ ने भी नही बचा सका था । मजदूरों के कोप से बचने के लिए अब आपके पास ज्यादा समय नही बचा है इसलिए दिपावली से पूर्व इस्प्तकर्मियों को 65000/= प्रोफिट लिंक रिवार्ड साथ मे ठेकाकर्मियों को 25000/=,39 महिने का एरियर, एरियर सहित प्रति रात्रि 300/=करने, आउटसोर्सिंग में 75%स्थानीय बेरोजगारो का नियोजन,मिनिमम वेज, ई एल, बोनस, पूरा हाजरी मांगे जाने पर इन्जीनियर इन्चार्य और ठेकेदार गठजोड़ की ओर से निकाले जाने पर 100% रोक,गुप्त मतदान के द्वारा युनियन का चुनाव इत्यादि 21 सूत्री मांगो पर अगर दिपावली से पूर्व निर्णय नही लिया गया तो दूर्गापूजा के बाद हडताल को नोटिस देकर हिन्दु महापर्व दिपावली छठ के चौथे दिन प्रथम चरण मे एक दिवसीय 24 घंटे का हड़ताल किया जाने का निर्णय जय झारखंड मजदूर समाज द्वारा लिया जा चुका है।(Bokaro news)
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
कार्यक्रम मे संयुक्त महामंत्री शंकर कुमार ,एन के सिंह, एस के सिंह, अनिल कुमार, आशिक अंसारी रमा रवानी ,सी के एस मुन्डा, ए मनान ,रौशन कुमार, ए डब्लू ए अंन्सारी, तुलसी महतो , रणविजय सिंह ,बादल कोयरी, बी एन तिवारी,ओ पी चौहान, सुरेश प्रसाद,आई अहमद, आर आर सोरेन ,विजय कुमार साह, कुमार ऋषि राज, विश्व जीत महंती,दिलीप कुमार, आर के मिश्रा, दिवाकर कुमार, कार्तिक सिंह,मोहन माँझी, विनय महतो, हरि मोहन प्रसाद, माणिक चंद साह, शशिकांत, शशिभूषण, बालेश्वर राय, डी एन महलि, डी पी सिंह, संतोष कुमार गुप्ता,आर के गौतम, नाशिर अहमद, संतोष कुमार चौहान, इत्यादि उपस्थित थे।(Bokaro news)