सहायक श्रम आयुक्त के कोर्ट में जवाब दाखिल करेंगे बीएसएल के अधिकारी
बीएसएल के पूर्व कर्मचारी रणधीर और राजीव का स्थानांतरण मामला
Crossfluid.com
बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारी रंधीर कुमार और राजीव कुमार के स्थानांतरण के विरुद्ध धनबाद के सहायक श्रम आयुक्त ने बोकारो स्टील प्लांट से जवाब मांगा है।सहायक श्रम आयुक्त की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि बीएसएल प्रबंधन इन दोनों कर्मचारियों के स्थानांतरण को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट करें ।बीएसएल के इन दोनों कर्मचारियों के स्थानांतरण को लेकर एटक की ओर से सहायक श्रम आयुक्त के न्यायालय में चुनौती दी । थी जिसके बाद सहायक श्रम आयुक्त ने बीएसएल को नोटिस किया है ।
एटक ने कहा निर्दोष को दी गई सजा
एटक के नेताओं ने बताया कि बीएसएल के पूर्व कर्मचारी रंधीर कुमार स्थानांतरण बगैर किसी कारण के ही नियम विरुद्ध भद्रावती स्टील प्लांट कर दिया गया है। इनके स्थानांतरण को लेकर साजिश की गई है। कहा कि रंधीर कुमार एटक संगठन के संरक्षित सदस्य भी हैं। ऐसे में इनका स्थानांतरण गलत है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार राजीव कुमार का भी स्थानांतरण का कोई मामला नहीं बनता है। प्रबंधन को इन दोनों कर्मचारियों को वापस बुलाना होगा। हालांकि मामले पर कानूनी विशेषज्ञों की बातों पर गौर करें तो इस प्रकार के मामले में ऐसा करनेवाला यदि दोषी पाया जाता है तो छह माह की कैद का भी प्रावधान श्रम कानून में है।