सेल कर्मचारियों प्रबंधन दे रहा धोखा-बीके चौधरी
बीएसएल के हॉट स्ट्रीप मिल में मजदूरों की सभा आयोजित
कहा सेल प्रबंधन एनजेसीएस नेताओं को कब्जे में रखी है।
Crossfluid.com
सेल प्रबंधन(SAIL) ने एनजेसीएस नेताओं के साथ मिलकर अपने ही कर्मचारी और ठेका मजदूरों के साथ धोखा कर रही है। जिसे बर्दास्त नहीं किया जा सकता है। इसके लिए सेल के सभी मजदूर एक होकर संगठित रूप से विरोध करेंगे। यह बात बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro steel plant)के हॉट स्ट्रीप मिल में जय झारखंड मजदूर समाज के महामंत्री बी के चौधरी ने मजदूरों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा वेज रिवीजन बगैर सहमति के कर लिया गया। लेकिन मजदूरों को न बकाया एरियर मिला है और न ही ठेका मजदूरों के नए वेतनमान को लेकर कोई योजना बनी है। ऐसे में इस सेल प्रबंधन के खिलाफ प्रत्येक यूनिट में विद्रोह के स्वर गुंजने लगे है। उन्होंने मजदूरों को आह्वान करते हुए कहा एरियर, रात्रि पाली भत्ता, इन्सेंटिव रिवार्ड, दुर्गापुर, भिलाई स्टील प्लांट की तरह ठेकाकर्मियों को भी 20000 रुपया से 24000 रुपया मासिक वेतन 1500000 रुपया का इंश्योरेंस, ईएसआई के माध्यम से बीजीएच मे ईलाज ,ई एल बोनस देने की मांग की l कहा यदि मजदूरों की मांगों पर कोई विचार नहीं होता है तो बारी बारी से प्लांट के सभी यूनिट में विरोध प्रदर्शन कर काम ठप कराया जाएगा। मौके पर अनिल कुमार, हीरा लाल कुम्भकार, ऐ सेना पति, रविन्द्र साह, नासिर अहमद खान, श्री भगवान, अनिल कुमार, प्रमोद कुमार, सी के एस मुंडा, रमा रवानी,रोशन कुमार ,जे एल चौधरी, राजेंदर प्रसाद, बादल कोइरी सहित अन्य शामिल हुए।(Bokaro news)