बीएसएल के ब्लास्ट फर्नेश पांच से उत्पादन हुआ ठप
रविवार की सुबह ट्रॉली के पलटने से उत्पादन ठप
बीएसएल को भारी नुकसान का अनुमान
Bokaro:बोकारो स्टील प्लांट(Bokaro steel plant) के ब्लास्ट फर्नेस नंबर पांच में 3 सितंबर से उत्पादन ठप है। जिससे बोकारो स्टील प्लांट (BSL)को करीब 2 करोड़ से अधिक की हानी का अनुमान है। 4 सितंबर देर रात तक प्लांट के इस युनिट को नहीं चालू किया जा सका है। मिली जानकारी के अनुसार इस फर्नेस में रविवार अहले सुबह ट्रॉली पटरी से उतर गई थी। जिसके बाद इसे दुरूस्त भी करने की कोशिश की गई लेकिन दोबारा ट्रॉली बेपटरी हो गई। ऐसे में इस यूनिट से उत्पादन पूरी तरह से ठप हो चुका है। प्लांट के इस यूनिट से 32 हजार टन हॉट मेटल का निर्माण होता है। लेकिन बार बार मेंटेनेंस होने के बाद भी लगातार इस यूनिट के खराब होने से बीएसएल का भारी नुकसान हो रहा है। अधिकारियों की माने तो सोमवार देर रात तक इसे दुरूस्त कर लिया जाएगा। इससे पहले भी 27 अगस्त को यहीं के ब्लास्ट फर्नेश नंबर वन का टूअर ब्लास्ट कर गया था। जिससे भीषण आग निकली थी। इस आग में आसपास के सभी सामान जलकर राख हो गए थे। गनीमत थी कि घटना के दौरान कोई मजदूर काम नहीं कर रहा था नहीं तो मजदूर की जान जा सकती थी।प्रबंधन के अनुसार प्लांट के ब्लास्ट फर्नेश संख्या तीन कैपिटल मेंटेनेंस पर है। जिस कारण प्लांट का यह यूनिट बंद है। ऐसे में दो यूनिट के बंद होने से उत्पादन पर इसका गहरा प्रभाव भी पड़ेगा।(Bokaro news)