Headlines

Bokaro(Railway)कर्मचारियों को अपने घरों में करा रहे हैं काम-डॉक्टर प्रकाश

बोकारो रेलवे स्टेशन पर विरोध करते भाजपा नेता

rail news-

कर्मचारियों को अपने घरों में करा रहे हैं काम- डॉक्टर प्रकाश
घर में काम नहीं करने वाले कर्मचारियों को किया जा रहा सस्पेंड
देश का सबसे भ्रष्ट दम रेलवे बन गया है बोकारो रेलवे

Crossfluid.com

बोकारो रेलवे (Bokaro Railway)के अधिकारियों ने अपने ही कर्मचारियों को गुलाम बना रखा है। अधिकारियों के भष्ट रवैये के कारण यात्रियों के साथ साथ कर्मचारी भी बेहद परेशान है। उक्त बातें बोकारो रेलवे स्टेशन (Bokaro railway station)में विरोध करने के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ प्रकाश ने कही। उन्होंने कहा क्षेत्रिय रेल प्रबंधक मनीष कुमार खिलाफ मंडलिय रेल प्रबंधन व जीम को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए । कहा ये अधिकारी लगातार अपने ही कर्मचारियों को अधिकारियों के घरें में काम करने लिए भेजते है। जिस कारण रेलवे ट्रैक की सुरक्षा सहित अन्य कार्यों में इसका सीधा असर पड़ रहा है। जो कर्मचारी काम नहीं करते है उन्हें निलंबित करने की धमकी जाती है। कहा बीते दिनों बोकारो के सहायक मंडल अभियंता अनील कुमार गुप्ता ने विवेक कर नामक कर्मचारी को नौकरी से बर्खास्त करने की शिफारिश कर दी। उस कर्मचारी का इतना ही दोष है कि वह छुट्टी मांग रहा था व उनके घर में काम करने से इंकार कर दिया। यही नहीं संबंधित कर्मचारी के खिलाफ जांच करने वाले आइओडब्ल्यू अरविंद प्रसाद पर कई बार भ्रष्टाचार का आरोप लगा। बीते 15 वर्षों से यहीं पर नौकरी कर रहे हैं। ऐसे संदेही अधिकारी की रिपोर्ट पर कर्मचारी को बर्खास्त किया जाने के मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए।
भीषण गर्मी में पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं
विरोध के दौरान डॉ प्रकाश ने कहा बोकारो रेलवे स्टेशन के बाहर भीषण गर्मी के बावजूद पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है। सैकड़ों आटो संचालक, सैकड़ों यात्री, यहां तक की भीक्षु तक के लिए बाहर एक भी चापानल नहीं है। जिससे की कोई पानी पी सके। करोड़ों की लागत से बने ड्रॉपिंग पॉइंट को क्षेत्रीय दल के पदाधिकारी ने अपना पावर दिखाकर बंद कर दिया है यह अत्यंत मानवीय पहलू है ।स्ट्रॉपिंग पॉइंट यदि कोई एंट्री करने की कोशिश भी करती है तो रेलवे पुलिस उसके साथ मारपीट करती है ।कहां यहां के अधिकारी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को अपने आवास में काम करवाते हैं यह अंग्रेजी शासन व्यवस्था को दर्शाता है ।जो कर्मचारी अधिकारियों के घर में काम नहीं करता उसे दंडित किया जाता है ।इस व्यवस्था को बंद करने की जरूरत है ।इस प्रकार महत्वपूर्ण कार्यों में लगे कर्मचारियों को घर में काम कराने से रेलवे किसी भी वक्त दुर्घटना का शिकार बन सकता है ।rail news bokaro