Headlines

Bokaro:बोकारो में रामनवमी और रमजान को लेकर पुलिस की तैयारी  60 डेसिबल से ज्यादा ध्वनी पर डीजे बजेगा तो पुलिस करेगी कार्रवाई

Joint meeting with DC and officers

बोकारो में रामनवमी और रमजान को लेकर पुलिस की तैयारी
 60 डेसिबल से ज्यादा ध्वनी पर डीजे बजेगा तो पुलिस करेगी कार्रवाई
आखाड़ा समिति एवं डीजे संचालक करेंगे सुनिश्चित

Joint meeting with DC and officers
Joint meeting with DC and officers

 

Crossfluid.com

चास प्रखंड समीप कला एवं संस्कृति भवन सभागार में सोमवार को रामनवमी – रमजान पर्व को लेकर विधि व्यवस्था को लेकर उच्चस्तरीय बैठक आयोजित हुई। बैठक में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि वर्ष 2019 से 21 तक कोरोना महामारी के कारण इस तरह के बड़े पर्व/समारोह का आयोजन नहीं हुआ। इस वर्ष ऐसी बात नहीं है, लगभग 334 बड़े – छोटे जगहों पर रामनवमी का पर्व मनाया जा रहा है। थाना – प्रखंड – अनुमंडल आदि स्तरों पर सभी अखाड़ा समितियों के साथ आयोजन को लेकर चर्चा हुई है। प्रशासन ने जो दिशा – निर्देश/नियम बनाएं हैं,आप सभी उसका शतप्रतिशत अनुपालन करेंगे। कहीं किसी तरह की कोई लापरवाही नहीं हो अपने क्षेत्र के थाना प्रभारी/बीडीओ – सीओ से समन्वय एवं संपर्क में रहेंगे। हम सभी की एक की मंशा है कि पर्व शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हो। कहीं कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हो। आप सभी से अपील है कि अब तक जैसा आप सबों ने जिला प्रशासन का सहयोग किया है,उसे आगे भी बनाएं रखें।

बैठक में पुलिस अधीक्षक चंदन झा ने अपने संबोधन में कहा कि पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर जो भी निर्णय लिए गए हैं उसमें आप सबों की सहमति रहती है। क्या करना है और क्या नहीं इससे सभी को अवगत करा दिया गया है। हम सबों का एक ही लक्ष्य है शांतिपूर्ण माहौल में रामनवमी का पर्व संपन्न कराना, जिले का इतिहास भी ऐसा ही रहा है। अगर कोई बात होती है,तो अविलंब अपने क्षेत्र के थाना प्रभारी से संपर्क करें। सभी समिति एक – दूसरे का संपर्क नंबर साझा कर लें। अगर जरूरत पड़े तो आप हमसे भी सीधे संपर्क कर सकते हैं।
जिला नियंत्रण कक्ष एक्टीव
इसके अलावा छोटे – बड़े कई अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी विस्तार से पदाधिकारियों ने चर्चा की। सभी समितियों के अध्यक्ष/सचिव, डीजे संचालक, प्रतिनिधियों से भी उनके सुझाव को सूचिबद्ध किया और उसे सुनिश्चित करने की बात कहीं। किसी भी अप्रिय घटना एवं आसामाजिक/संदिग्ध गतिविधि की सूचना अविलंब जिला नियंत्रण कक्ष नंबर 06542 – 223474/247891, वाट्स एप नंबर 8986660333 अथवा डायल 100/112 पर सूचित करेंगे।