Headlines

Bokaro:रामनवमी पर्व को लेकर बोकारो में यातायात व्यवस्था में बदलाव

Bokaro-रामनवमी के दौरान ट्रैफिक रूट में बदलाव
Bokaro:रामनवमी पर्व को लेकर बोकारो में यातायात व्यवस्था में बदलाव
बोकारो के कई महत्वपूर्ण मार्गों पर आवागमन रहेगा बाधित
Bokaro-रामनवमी के दौरान ट्रैफिक रूट में बदलाव
Bokaro-रामनवमी के दौरान ट्रैफिक रूट में बदलाव


Crossfluid.com
 30 मार्च  को रामनवमी का पर्व पर निकलने वाले जुलूस को देखते हुए बोकारो जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है।रामनवमी पर्व के दौरान दोपहर 2  बजे से रात्रि 10 बजे तक यातायात नियमों में बदलाव किया गया है।
जो बदलाव हुए हैं वह निम्न है
 पेटरवार की ओर से उकरीद मोड़ तक आनेवाली भारी वाहनों को जरीडीह टोल के पास रोकी जायेगी
 पुरुलिया की ओर से आईटीआई मोड़ की और आने वाली भारी वाहन को पिण्ड्राजोरा चेक पोस्ट एवं आई०टी०आई० मोड़ पर रोकी जायेगी।
 चन्दनकियारी की ओर से जोधाडीह मोड़ की ओर आने वाली भारी वाहन को भवानीपुर साईड के पास रोकी जायेगी।
 धनबाद की ओर से जोधाडीह मोड़ की ओर आने वाली भारी वाहनों को तेलमच्चो टोल के पास रोकी जायेगी।
 इलेक्ट्रोस्टील की और से आनेवाली भारी वाहनों को तेलगड़िया मोड़ पर रोकी जायेगी।
 बालीडीह की तरफ से उकरीद मोड़ की ओर आने वाली सभी चार पहिया/तीन पहिया वाहन का परिचालन बांयी तरफ वर्जित रहेगा। सभी चार पहिया/तीन पहिया वाहन का परिचालन स्टेशन मोड़ से उकरीद मोड़ तक दाहिने तरफ से होगा।
 नयामोड़ से उकरीद मोड़ की ओर जाने वाली सभी प्रकार के वाहन का परिचालन सेक्टर – 12 मोड़ से पुलिस लाईन होते हुए उकरीद मोड़ जायेंगे।
माराफारी से नयामोड़ की ओर आने वाली भारी वाहन का परिचालन पूर्णताः बंद रहेगी तथा भारी वाहन को रेलवे पुल के पास रोकी जायेगी।
 चास की ओर से आने वाली तथा उकरीद मोड़ की ओर जाने वाली सभी प्रकार के वाहन का परिचालन सेक्टर 12 मोड़ से बाएं – पुलिस लाइन मैदान होते हुए हाईवे से उकरीद मोड़ जायेंगे।
 सेक्टर 11 की ओर से हवाई अड्डा की ओर आने वाली सभी प्रकार के वाहन का परिचालन पत्थरकट्टा चौक से दाहिने गाँधी चौक होते हुए जायेंगे।
 राजेन्द्र चौक से राम मंदिर चौक की ओर जाने वाली वाहनों का परिचालन जुलूस के समय वर्जित रहेगा।
उकरीद मोड़ बैरिकेटिंग कर पूर्णतः बंद रहेगा।
 नयामोड़ से उकरीद मोड़ वाले मार्ग पर जुलूस के समय बस का परिचालन पूर्णतः वर्जित रहेगा।