Headlines

Bokaro-Scam:बोकारो के चंदनकियारी में पपड़ी की तरह उखड़ा करोड़ो से बना सड़क

Bokaro-Road-Scam

बोकारो के चंदनकियारी में पपड़ी की तरह उखड़ा करोड़ो से बना सड़क
ग्रामीणों की शिकायत के बाद ठेकेदार ने जेसीबी से पूरी सड़क उखाड़ी
अधिकारियों की मिलीभगत से चल रहा है सड़क निर्माण का काम-देखे वीडीओ

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत हो रहा है काम

Bokaro-Road-Scam
Bokaro-Road-Scam

Crossfluid.com

झारखंड के बोकारो जिले में सड़क निर्माण में अधिकारी व ठेकेदार गठजोड़ से सरकारी राशि को किस प्रकार से लूटा जा रहा है इसका जीता जागता उदाहरण चंदनकियारी में देखने को मिला है। जिले के अधिकारियों की मिलीभगत से इसी कड़ी में साबड़ा से उदलबनी के सड़क निर्माण में करोड़ो की राशि हड़पने की साजिश ग्रामीणों ने नाकाम कर दी। ग्रामीणों की माने तो इस सड़क का निर्माण जैसे तैसे अधिकारियों की मौजूदगी में ठेकेदारों ने बना दिया। जिस कारण निर्माण के अगले ही दिन सड़क पपड़ी की तरह उखड़ने लगा। इसी को देखते हुए जागरूक ग्रामीणों ने पहले विभाग के कार्यपालक अभियंता को शिकायत करने की कोशिश की लेकिन कार्यपालक अभियंता ने ग्रामीणों की बातों पर कोई ध्यान नहीं दिया। इसी बीच ठेकेदार और अधिकारियों के दल ने ग्रामीणों को समझाने की भी कोशिश की। लेकिन ग्रामीण इसकी शिकायत ट्विटर सहित अन्य माध्यमों से मुख्यमंत्री सहित अन्य अधिकारियों को करने लगे। इस दौरान ग्रामीणों ने वीडीओ भी बनाया और लूट का पर्दाफास किया। आखिरकार उच्च अधिकारियों तक बात पहुंचने पर विभाग की टीम के साथ 5 अप्रैल को ठेकेदार पहुंचे और जेसीबी से पूरी सड़क को उखाड़ा।
इसी प्रकार बनी रही है अन्य सड़कें
बोकारो जिले के ग्रामीण पथों का निर्माण कार्य कुछ इसी प्रकार से हो रहा है। सरकार में शामिल दल जहां मामले पर कुछ भी बोलने से परहेज करते हैं वहीं सरकार के विपक्षी दल भी चुप रहते है। क्योकि ठेकेदारों का एक बड़ा सिडिकेट सड़क निर्माण में लगा है। जहां सबकुछ मैने करने का खेल चल रहा है। अधिकांश ग्रामीण पथों की उच्च स्तरीय जांच हुई तो कई खुलासे हो सकते है।