Bokaro-Sail,सेल में वरिष्ठ यूनियन नेता कर रहे हैं युवा कर्मचारियों के भाग्य का फैसला
युवा कर्मचारी अब मांग रहे हैं अपना प्रतिनिधित्व
5 साल बीत जाने के बाद भी नहीं हो पाया कर्मचारियों का वेज रिवीजन
ठेका मजदूरों के भेज स्ट्रक्चर पर भी नहीं बन रही है बात
हर बार बैठक में सिर्फ समझौते की हो रही है राजनीति
सेल प्रबंधन के इतिहास में अब तक एक बार में यूनियन नेताओं के विचारों पर नहीं हुआ काम
यूथ मूवमेंट
Crossfluid.com
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के बोकारो स्टील प्लांट सहित सभी प्लांटों में कार्य करने वाले मजदूरों के भविष्य का फैसला 70 वर्ष से अधिक उम्र वाले नेता कर रहे हैं ।कुछ मामलों में इनके अनुभव प्लांट की बेहतरी के साथ-साथ कर्मचारियों के लिए लाभप्रद जरूर होता है । लेकिन अधिकांश मामलों पर वर्तमान में युवाओं की सोच और विकास पर इसका प्रतिकूल असर पड़ने लगा है ।जिसका खामियाजा औद्योगिक विस्तार के साथ-साथ विकास पर पड़ने लगा है ।सेल कर्मचारियों का कहना है कि वर्तमान में 80-90 के दशक में जो ऑफलाइन वार्ता होती थी उसकी प्रक्रिया अब भी जारी है जिस कारण कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है ।
सेल मजदूरों का वेतन समझौता और ठेका कर्मचारियों का वेज स्ट्रक्चर अटका
विगत कई वर्षों से सेल में कार्य करने वाले कर्मचारियों का वेज रिवीजन अब तक फाइनल नहीं हो पाया है। अधिकारियों के मुकाबले कर्मचारियों का वेज रिवीजन में काफी असमानता है । जिसको लेकर कई संगठनों ने नाराजगी जता दी है । बकाए एरियर के साथ-साथ बकाए पर्क्स का अबतक सेल प्रबंधन की ओर से कर्मचारियों को भुगतान नहीं हो पाया है । यही नहीं विगत 5 वर्ष का अंतराल सिर्फ वेज एग्रीमेंट करने पर ही बीत गया है ।ऐसे में अब सवाल उठता है कि एक ही मुद्दे को बार-बार बैठक कर सिर्फ समझौते की राजनीति कितने दिनों तक चलेगी । यही नहीं ठेका मजदूरों का वेज एग्रीमेंट पूरी तरह लटक चुका है । गत वर्ष वेज एग्रीमेंट को लेकर दो बार भी वार्ता हो चुकी है। लेकिन नतीजा अब तक कुछ भी नहीं सामने आया है । ऐसे में बोकारो स्टील प्लांट सहित विभिन्न प्लांटो में कार्य करने वाले करीब एक लाख ठेका मजदूरों का भविष्य अधर में लटक चुका है।
एक नजर यूनियन नेताओं और उनकी आयु पर
इंटक — जी संजीवा रेड्डी उम्र 93 साल 1994 से इंटक अध्यक्ष
सीटू — तपन सेन महासचिव उम्र 76 साल
एटक — रमेंद्र कुमार उम्र 89 साल लगातार तीसरी बार एटक अध्यक्ष
एचएमएस — राजेंद्र सिंह फेडेरेशन प्रभारी 67 वर्ष
बीएमएस — देवेंद्र पाण्डेय 69 साल
बीएसएल में वरिष्ठ मजदूर नेता
वीरेंद्र नाथ चौबे — इंटक उम्र 71 वर्ष
बीडी प्रसाद -सीटू – उम्र 72 वर्ष
रामाश्रय सिंह -एटक -69 वर्ष
बीके चौधरी जेजेएमएस – 70 वर्ष
अधिकारियों के मुकाबले पिछड़ रहे हैं कर्मचारी
सेल में युवा अधिकारियों को प्रतिनिधित्व का मौका मिला है । जिस कारण अधिकारियों के समस्याओं का निवारण भी हो रहा है। पे रिवीजन मामले पर अधिकारियों को सम्मानजनक वेतनमान दिया गया है । इसके अलावा जूनियर ऑफिसर मामले पर भी सिर प्रबंधन लंबे समय बाद पहल की है । यही नहीं अधिकारियों की मांगों पर सेल प्रबंधन ने विचार करते हुए कई नई सुविधाएं भी उपलब्ध कराई है । लेकिन इसके ठीक उलट कर्मचारियों के मामले में सिर्फ वार्ता तक ही सीमित रहने के कारण कर्मचारियों में आक्रोश उत्पन्न हो रहा है । ऐसे में युवा प्रतिनिधित्व की मांग भी जोर पकड़ने लगी है