Bokaro-Sail:बोकारो स्टील प्लांट में 21 प्रशिक्षु अधिकारियों ने दिया योगदान
Crossfluid.com
11 अप्रैल को बीएसएल के मानव संसाधन विकास केंद्र में नव चयनित प्रबंध प्रशिक्षु(तकनीकी)-2023 के लिए फंक्शनल मैनेजमेंट एवं लोकल इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बीएसएल के निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश मुख्य अतिथि रहे. इस अवसर पर अधिशासी निदेशक(परियोजनाएं) सी आर महापात्रा, अधिशासी निदेशक(वित्त एवं लेखा) एस रंगानी, अधिशासी निदेशक(सामग्री प्रबंधन) ए श्रीवास्तव, अधिशासी निदेशक(माइंस) जे दास गुप्ता, कार्यकारी अधिशासी निदेशक(संकार्य) आर धवन, चीफ मेडिकल ऑफिसर(चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ बी बी करुणामय, मुख्य महाप्रबंधक(मानव संसाधन विकास) मनीष जलोटा सहित अन्य अधिकारी एवं नए बैच के 21 प्रबंध प्रशिक्षु(तकनीकी) उपस्थित थे।
मनीष जलोटा ने सभी का स्वागत किया
अपने संबोधन में निदेशक प्रभारी ने प्रबंध प्रशिक्षुओं को एक कठिन चयन प्रक्रिया से गुजरने के बाद सेल के लिए चुने जाने पर बधाई दी और बोकारो इस्पात परिवार में उनका स्वागत किया। उन्होंने वर्तमान इस्पात उद्योग परिदृश्य के बारे में चर्चा की और अपने अनुभव साझा करते हुए प्रबंध प्रशिक्षुओं को शुभकामनाएं दी। मंचासीन अन्य अधिकारियों ने भी बारी-बारी से प्रबंध प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए उन्हें बधाई दी और उनका मार्गदर्शन किया। सभी ने विश्वास जताया कि युवा अधिकारियों का यह दल सेल में नवाचार की कार्य संस्कृति को आगे ले जाएगा और संगठन को अधिक ऊंचाइयों तक ले जाएगा. कार्यक्रम के अंत में प्रबंध प्रशिक्षु शशि भानु द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।