Headlines

Bokaro:बीएसएल में नियोजन को लेकर आत्मदाह का प्रयास विफल

बीएसएल में नियोजन और मुआवजा को लेकर आत्मदाह का प्रयास विफल
बीएसएल एडीएम बिल्डिंग के समक्ष विस्थापितों ने किया प्रयास
15 अगस्त को विस्थापितों की जमीन पर हल चलाने का निर्णय

Crossfluid.com

 

बीएसएल(Bokaro steel limited) के विस्थापितों ने 24 जुलाई को नियोजन और मुआवजे की मांग को लेकर प्रशासनिक भवन के समक्ष आत्मदाह का प्रयास किया। इस अवसर पर विस्थापितों ने संगठित होकर पहली जुलूस निकाला फिर सुरक्षा बलों की मौजूदगी में अपने उपर केरोसिन तेल डाल लिया। इसके साथ ही सुरक्षा बलों ने सभी आंदोलनकारियों के आग लगाने की कोशिश को विफल कर दिया। विस्थापितों के आंदोलन को देखते हुए पूर्व से ही होम गार्ड के जवानों के साथ साथ सीआईएसएफ सुबह से ही मुस्तैद दिखी। आत्महत्या प्रयास करने के वक्त सुरक्षा कर्मियों के साथ विस्थापितों की धक्का मुक्की भी हुई। लेकिन विस्थापित अपनी मांगों पर अड़े रहे।
लिखित वार्ता के शर्तों का बीएसएल ने नहीं किया पालन
मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष ललित नारायण ने कहा उत्तरी क्षेत्र में बीएसएल(Bsl) की बाउंड्री से प्रभावित विस्थापितों की जमीन को लेकर चास एसडीओ की अध्यक्षता में त्रिपक्षिय वार्ता भी हुई थी। इस वार्ता में बीएसएल प्रबंधन ने विस्थापितों को नियोजन और मुआवजा देने की बात स्वीकारी थी। इसकी लिखित दस्तावेज विस्थापितों के पास है। लेकिन जब नियोजन देने की बात आती है तो विस्थापितों की बातें नहीं सुनी जाती है। जिस कारण विस्थापित अब आरपार की लड़ाई लड़ने को विवश है। उन्होंने कहा यदि विस्थापितों की मांग 15 अगस्त से पूर्व नहीं मान ली जाती तो विस्थापित 15 अगस्त को अपने जमीन पर हल चलाकर अपना अधिकार हासिल करेंगें। इसके साथ ही बीएसएल के बाउंड्रीवाल वाले स्थल पर धान रोपेंगे।