Headlines

Bokaro Steel City Weather:27 अप्रैल तक हल्की बारिश होगी

B‌okaro-बोकारो में 27 अप्रैल तक हल्की बारिश की संभावना

बोकारो में 27 अप्रैल तक हल्की बारिश के साथ चलेंगी तेज हवा
लोगों को गर्मी से मिलेगी निजात,25 को गर्जन के साथ बारिश संभव

( Bokaro Steel City Weather:27 अप्रैल तक हल्की बारिश होगी)

Crossfluid.com

बोकारो में 27 अप्रैल तक मौसम पूर्व की अपेक्षा बेहतर रहेगा। इस दौरान कई ईलाकों में गर्जन के साथ तेज हवाएं चलेगी। जिस कारण गर्मी से राहत मिलेगी। इस बाबत रांची मौसम विभाग ने कहा है कि इस तिथि के बाद एक बार फिर से गर्मी बढ़ेगी। 25 अप्रैल तक तेज हवा चलने के कारण यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं बोकारो सहित पूरे राज्यभर में 22 अप्रैल को मौसम ने करवट ली है। तापमान जहां 43 डिग्री सेल्सियस (temp)पहुंच जाने से लोगों की मुश्किले बढ़ी हुई थी वहीं कही कही हल्की बारिश होने के बाद लोगों ने राहत ली है। फिलहाल बोकारो व रांची समेत कई जिलों में बादल छाए हुए है। शाम होते ही ठंडी हवा चल रही है लेकिन आज सुबह तेज धूप ने एक बार फिर राज्य के कई जिलों में उसी तरह की तेजी दिखाई है जिससे यह लगने लगे कि पारा फिर चढ़ेगा लेकिन मौसम विभाग ने राहत की खबर दी है कि अभी कुछ दिनों तक राज्य में बादलों का डेरा रहेगा। ठंडी हवा चलेगी और कई जगहों पर बारिश की भी संभावना है।
ठंडी हवा दे रही है बड़ी राहत
ठंडी हवा ने राज्य के मौसम का थोड़ा ठंडा कम कर दिया है। राज्य के करीब-करीब सभी जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि से नीचे दर्ज किया गया है। राजधानी का तापमान भी 34 डिग्री सेसि के आसपास है। संताल परगना के सभी जिलों का तापमान 36 से 38 डिग्री सेसि के बीच दर्ज किया गया है। जमशेदपुर का अधिकतम तापमान करीब 10 डिग्री सेसि गिरा है।