Headlines

Sail-BSL:बोकारो स्टील प्लांट ने वित्तीय वर्ष 2022-2023 में किया रिकॉर्ड प्रदर्शन

BSL:Plant Visit of Director Incharge (1)

बोकारो स्टील प्लांट ने वित्तीय वर्ष 2022-2023 में किया रिकॉर्ड प्रदर्शन
बीएसएल के निदेशक प्रभारी ने प्लांट पहुंचकर कर्मियों को दी बधाई

BSL:Plant Visit of Director Incharge (1)
BSL:Plant Visit of Director Incharge (1)

Crossfluid.com

वित्तीय वर्ष 2022-23 में बीएसएल ने प्रोडक्शन, डिस्पैच तथा टेक्नो-इकोनॉमिक पैरामीटर्स में कई नए कीर्तिमान बनाकर अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। जिसके बाद बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी अमरेंदु प्रकाश ने प्लांट के विभिन्न युनिट में पहुंचकर कर्मचारियों को बधाई दी। वित्तीय वर्ष 2022-23 में अब तक का सर्वश्रेष्ठ ओवन पुशिंग, ग्रॉस सिंटर उत्पादन, हॉट मेटल (4 फर्नेस परिचालन से), एसएमएस-न्यू और एसएमएस-2 से क्रूड स्टील, टोटल क्रूड स्टील (4 फर्नेस परिचालन) तथा सीआरएम-3 से सीआर सेलेबल के उत्पादन में कीर्तिमान बने हैं, साथ ही कोक केमिकल की बिक्री, समग्र ऊर्जा खपत, समग्र रिफ्रैक्टरी खपत एवं ग्रेन्यूलेटेड स्लैग के प्रेषण में भी नए रिकॉर्ड बने हैं।
पिछले वर्ष की तुलना में वृद्धि दर्ज
बोकारो स्टील प्लांट द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में सभी प्रमुख उत्पादों में पिछले वर्ष की तुलना में वृद्धि दर्ज की है। ओवन पुशिंग में 7.1%, ग्रॉस सिंटर में 4.0%, हॉट मेटल उत्पादन में 5.8%,क्रूड स्टील (एसएमएस-न्यू) में 8.0%, क्रूड स्टील (एसएमएस-2) में 7.3% एच आर प्लेट/ शीट में 3.6% तथा सी आर सेलेबल में 8.6% की वृद्धि हासिल हुई है। 2022-23 में बोकारो स्टील प्लांट ने दैनिक, मासिक, त्रैमासिक, अर्ध वार्षिक कीर्तिमानों के साथ-साथ वार्षिक कीर्तिमान भी बनाया है. इस कड़ी में 6 बैटरी परिचालन से 179720 ओवन पुशिंग, 6362000 टन ग्रॉस सिंटर उत्पादन, चार फर्नेस परिचालन से 4514000 टन हॉट मेटल उत्पादन, चार फर्नेस परिचालन से 4118000 टन क्रूड स्टील उत्पादन, एसएमएस- न्यू से 632000 टन क्रूड स्टील उत्पादन, एसएमएस- 2 से 3487000 टन क्रूड स्टील उत्पादन तथा सीआरएम- 3 से 708000 टन सी आर सैलेबल का उत्पादान शामिल है जो बोकारो स्टील प्लांट की स्थापना काल से अब तक सर्वश्रेष्ठ उत्पादन है।
ब्लास्ट फर्नेस ने चार फर्नेस में भी बना रिकॉर्ड
ब्लास्ट फर्नेस ने चार फर्नेस परिचालन से 6 मार्च 2023 को 15408 टन हॉट मेटल का दैनिक उत्पादन रिकॉर्ड बनाया है. इसी प्रकार 22 फरवरी-2023 को एसएमएस-न्यू ने सिगल सिक्वेंस में फ़्लाइंग टन्डिश से 64 हीट कास्ट कर अब तक सर्व श्रेष्ठ दैनिक रिकार्ड बनाया है। हॉट स्ट्रिप मिल ने आधुनिकीकरण के बाद 31 दिसंबर 22 को अब तक का सर्वश्रेष्ठ 14796 टन क्वाइल का उत्पादन कर दैनिक कीर्तिमान स्थापित किया। वित्तीय वर्ष 2022-23 में बीएसएल ने कोल केमिकल्स के विक्रय से 285 करोड़ रुपए अर्जित कर एक नया रिकॉर्ड भी बनाया है।