बोकारो के पत्थरकट्टा से सेक्टर 6 तक की सड़क हुई जगमग
बीएसएल के निदेशक प्रभारी ने स्ट्रीट लाइट का किया स्विच ऑन
Crossfluid.com
बोकारो शहर के सेक्टर 5 से सेक्टर 6 तक जाने वाला मुख्य पथ 13 अप्रैल को रोशनी (street light) से गुलजार हो गया। दशकों बाद इस अंधेरे मार्ग पर बोकारो इस्पात प्रबंधन ने स्ट्रीट लाइट लगाई। इसका शुभारंभ स्वयं बोकारो इस्पात प्रबंधन (BSL)के निदेशक प्रभारी अमरेंद्र प्रकाश ने स्विच ऑन कर की। मालूम हो कि शहर की सबसे घनी आबादी वाले पिलाकर इसी रोड से जुड़ते हैं । लेकिन वर्षों से इस पथ के सभी लाइटें खराब हो चुकी थी जिस कारण इस पद पर अंधेरा छाया रहता था।ऐसे में शहरवासियों के लिए इस पद से आवागमन करना शाम के बाद अत्यंत ही दूरभर हो जाता था। इस बाबत स्थानीय लोगों ने निदेशक प्रभारी अमरेंद्रु प्रकाश से लाइट की व्यवस्था करने की मांग की जिसके बाद श्री प्रकाश ने इस महत्वपूर्ण कार्य को आज अंतिम रूप दिया।
अंडरग्राउंड केबलिग का कार्य जारी
बोकारो शहर में बिजली की चोरी रोकने के लिए अंडरग्राउंड केबल इन का कार्य जारी है ।इस अंडरग्राउंड केबल इन पर बोकारो इस्पात प्रबंधन करीब 100 करोड रुपए खर्च भी कर रही है । आने वाले समय में बोकारो इस्पात प्रबंधन के सभी क्षेत्र में झूलते तार को समाप्त करना प्राथमिकता है। जिस कारण अभी सही इसकी शुरुआत की जा रही है ।