9 घंटे वेदांता ईएसएल के गेट जाम रहने के बाद हुई वार्ता
अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को दिया नियोजन और मुआवजा
Crossfluid.com
वेदांता(vedanta) इलेक्ट्रोस्टील में कार्यरत संजय महतो की मौत के बाद परिजनों को नियोजन और मुआवजा की मांग को लेकर ग्रामीणों ने 3 अगस्त को प्लांट का मुख्य गेट जाम कर दिया। जिस कारण वाहनों का प्रवेश भी प्लांट के अंदर बाधित रहा। ग्रामीण बीच सड़क पर आंदोलन कर रहे थे। यही नहीं भाषा संघर्ष समिति के सदस्यों ने जमकर वेदांता ईएसएल के खिलाफ नारेबाजी की। जिसके बाद लगभग नौ घंटे गेट जाम रहने के बाद वेदांता इएसएल के अधिकारी वार्ता के लिए राजी हुए और ग्रामीणों की मांगों को मान लिया गया। जिसके तहत मृतक के आश्रितों को नियोजन व मुआवजा देने की सहमति बन गई और कंपनी का गेट जाम हटा लिया गया। वार्ता के बाद मृतक के पुत्र रूपेश महतो व नितेश महतो को नियोजन देने के साथ मृतक की पत्नी के लिए भी कुछ सुविधा देने, बकाए पेमेंट का भुगतान किये जाने का लिखित आश्वासन दिया गया।Bokaro
बीमार कर्मी की हो गई है मौत
चास प्रखंड के कुंमाटांड़ निवासी संजय महतो की मौत बीमारी से हो गई। वे बीमार रहने के दौरान मेडिकल अनफिट होने का आवेदन कंपनी प्रबंधन को सौंपा था। जिसमें अपनी नौकरी के बदले पुत्र को बदले में नियोजन देने की मांग की थी। लेकिन कंपनी ने उनके परिजनों को नियोजन देने से मना कर दिया।
मुआवजा व नियोजन देने की मांग को लेकर लगातार दो घंटे वार्ता चली। इस अवसर पर वार्ता में कंपनी पीआरओ प्रमुख संजय सिन्हा, जीएम लक्ष्मण राव,सियालजोरी थाना प्रभारी राजकुमार भगत, जेबीकेएसएस नेता अर्जुन रजवार,राजकिशोर महतो, जगरनाथ रजवार,भाजपा नेता गोउर रजवार, करण महतो,प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सृष्टिधर रजवार आदि उपस्थित थे।