रामगढ़ हाईवे से चोरों ने किया एटीएम गायब
दो दिन पूर्व डाले गए थे 14 लाख रूपए
Bokaro>बोकारो के कमलापुर स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम(ATM)को चोरों ने गायब कर दिया है। बोकारो रामगढ़ मुख्यपथ पर स्थित इस एटीएम से जब 4 सितंबर को जब ग्राहक रूपए निकालने पहुंते तो एटीएम से मशीन गायब थी। इस एटीएम में 2 सितंबर को एजेंसी ने 14 लाख रूपए डाला था। ताकि स्थानीय लोग अपनी जरूरत के हिसाब से कैश निकाल सके। हालांकि स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है। जिसके तहत आसपास के एटीएम का फूटेज तलाशा जा रहा है। पुलिस के अनुसार एटीएम से चोरी करने से पूर्व इस स्थान की बिजली चोरों ने काट दी थी। जिस कारण सीसीटीवी में चोरों का फूटेज नहीं आया है। ऐसे में पास के पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी फूटेज की तलाश की जा रही है। इससे पूर्व भी18 जनवरी को चोरों इसी मार्ग पर पेटरवार बाजार में मेनरोड किनारे लगे एचडीएफसी बैंक की एटीएम मशीन की चोरी कर लिया था। जिसका खुलासा अबतक नहीं हो पाया है। ऐसे में दुसरी बड़ी चोरी से पुलिस के कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे है।(Boakro News)