Bokaro-बीएसएल की जमीन पर कैंप टू में बन रहा टाउन हॉल
नगर सेवा भवन के सीजीएम भूपेंद्र सिंह पोपली ने कई बार लिखा पत्र
जमीन बगैर स्थानांतरित किए बना रहे हैं 25 करोड़ का टाउन हॉल
शिलान्यास के साथ काम शुरू होने के बाद बीएसएल ने भेजा नोटिस
शिलान्यास और काम शुरू होने तक चुप रहा बीएसएल प्रबंधन
Crossfluid.com
बोकारो नगह के कैंप में बोकारो इस्पात प्रबंधन(BSL) की जमीन पर अवैध रूप से जुडकों कंपनी टाउन हॉल बना रही है। करीब दो एकड़ जमीन पर 25 करोड़ की लागत से बननेवाले इस टाउन हॉल(Town Hall) फिलहाल विवाद में आ गया है। क्योकि जिस जमीन पर इसका निर्माण हो रहा है वह जमीन पूरी तरह से बीएसएल (BSL)की है। और बीएसएल के एनओसी के बगैर किसी प्रकार का सरकारी कार्य नहीं किया जा सकता है। यह बातें बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन के सचिव राजू सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर पत्रकारों को दी। उन्होंने कहा नगर सेवा भवन के सीजीएम भुपेद्र सिंह पोपली ने शिलान्यास के 15 दिन बाद पत्र भेजकर अपनी आपत्ति दर्ज भी कराई है। लेकिन शिलान्यास से पूर्व और बाद में नगर सेवा भवन की ओर से कार्रवाई नहीं करना कई कारणों को दर्शाता है। उन्होंने कहा यह सब प्रकरण बीएसएल के अधिकारियों की मिलीभगत से हुआ है।
मामला अत्यंत ही संदिग्ध
बीएसएल(BSL) नगर सेवा भवन की बिना स्वीकृति के शिलान्यास करना और काम आगे बढ़ाना यह संभव नहीं है यह पूरी तरह से संदिग्ध मामला है ।इस पूरे मामले में नगर सेवा भवन के अधिकारी पूरी तरह से शामिल हैं । बीएसएल(BSL) की जमीन पर इस तरह का अतिक्रमण किया जाना अत्यंत ही गंभीर मसला है । इसके लिए जो भी जिम्मेदार अधिकारी हैं उन पर नियम संगत कार्रवाई होनी चाहिए । उपायुक्त महोदय ने भी इस मामले को लेकर 12 दिसंबर 2022 को बीएसएल के महाप्रबंधक इलेक्ट्रिकल को पत्र लिखकर उक्त स्थल से गुजर रहे हैं 11 केवीए के विद्युत लाइन हटाने का निर्देश दिया था। यह पूरा मामला अत्यंत ही गंभीर है l और इस मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए l
बीएसएल सीजीएम भूपेंद्र सिंह पोपली ने सौंपा है यह पत्र