Headlines

Bokaro:गर्मी से पूर्व जिले के जैनामोड़ और बरमसिया पावर ग्रिड होगा चालू-पीएन सिंह

Bokaro-समाहरणालय में बैठक करते सांसद डीसी विधायक समेत अन्य
Bokaro:गर्मी से पूर्व जिले के जैनामोड़ और बरमसिया पावर ग्रिड होगा चालू-पीएन सिंह
बोकारो समाहरणालय सभागार में आरडीएसएस की हुई पहली बैठक 
Bokaro-समाहरणालय में बैठक करते सांसद डीसी विधायक समेत अन्य
Bokaro-समाहरणालय में बैठक करते सांसद डीसी विधायक समेत अन्य
Crossfluid.com
बोकारो समाहरणालय के सभागार में शनिवार को रिफॉर्म बेस्ट एंड रिजल्ट लिंक रिवैंपड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस)से संबंधित पहली बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता सांसद धनबाद लोकसभा क्षेत्र पीएन सिंह  ने किया। मौके पर उपायुक्त  कुलदीप चौधरी ने समिति सदस्यों को ऊर्जा मंत्रालय द्वारा शुरू की गई नई योजना रिफॉर्म बेस्ट एंड रिजल्ट लिंक रिवैंपड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस) निगरानी एवं अनुश्रवण को लेकर गठित कमेटी एवं योजना के संबंध में संक्षिप्त जानकारी दी। उन्होंने कमेटी अध्यक्ष एवं सदस्यों को आश्वस्त किया कि योजना का क्रियान्वयन ऊर्जा मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुरूप किया जाएगा। जिले में योजना के तहत चरणवार कार्य कर बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता को बेहतर किया जाएगा।
3 चरणों में होगा कार्य पूरा
मौके पर उपस्थित विद्युत अधीक्षण अभियंता चास  डीएन साहू ने आरडीएसएस योजना के संबंध में विस्तार से कमेटी सदस्यों को अवगत कराया। इसके तहत किए जाने वाले कार्यों क्रमशः जर्जर पोल और तार के बदले नये विद्युत तार/पोल का अधिष्ठापन, घर – घर स्मार्ट मिटर का अधिष्ठापन, विद्युत आपूर्ति में हो रहें क्षति को कम करने, गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने, खराब ट्रांसफार्मरों को लगाने, छुटे हुए एवं नये टोलों तक बिजली पहुंचाने आदि के संबंध में बताया। कहा कि योजना के तहत तीन चरणों में इस कार्य को पूरा किया जाएगा।
गुणवत्तापूर्ण बिजली उपलब्ध कराएं
बैठक में सांसद धनबाद लोकसभा क्षेत्र सह कमेटी अध्यक्ष पी एन सिंह ने अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति जिलेवासियों को सुनिश्चित करने को कहा। जिले में जो पावर ग्रिड एवं सब स्टेशन निर्माण से संबंधित कार्य प्रगति पर हैं, उसे जल्द पूरा करने। खराब – जर्जर पोल/ट्रांसरफार्मर/तार को बदलने,ससमय बिजली विपत्र उपभोक्ताओं को जारी करने आदि का निर्देश दिया। उन्होंने कमेटी की बैठक प्रत्येक तीन माह में आयोजित करने,जिसमें आरडीएसएस कार्य प्रगति/शिकायतों पर कार्रवाई की समीक्षा की जाएगी।
तुरंत बदला जाएगा ट्रांसफार्मर
बैठक में गर्मी के मौसम के देखते हुए बिजली आपूर्ति बेहतर रहें इस पर भी चर्चा की गई। जिस पर विभागीय अभियंताओं द्वारा बताया गया कि चार ट्रोली ट्रांसफार्मर इस बार रखा गया है। ट्रांसफार्मर में खराबी आने पर तुरंत ट्रोली ट्रांसफार्मर से बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही, खराब ट्रांसफार्मर का जल्द मरम्मति कार्य सुनिश्चित किया जाएगा।
बैठक में ये रहे मौजूद
 मौके पर  बोकारो विधायक बिरंची नारायण, गोमिया विधायक लंबोदर महतो, उपायुक्त कुलदीप चौधरी, जिला परिषद अध्यक्ष  सुनीता देवी, विभागीय महाप्रबंधक हरेंद्र कुमार सिंह कार्यपालक अभियंता चास एस बी तिवारी, कार्यपालक अभियंता तेनुघाट समीर कुमार, कार्यपालक अभियंता उमेश कुमार राम, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, डीवीसी के प्रतिनिधि, विभागीय पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे।