Headlines

Bokaro:10मीटर ऊंचाई से गिरा दो ठेका मजदूर,एक की हालत गंभीर

BSL main gate

10मीटर ऊंचाई से गिरा दो ठेका मजदूर,एक की हालत गंभीर
बोकारो स्टील प्लांट के कोकओवन की घटना
लगातार ठेका मजदूरों के हादसे के बाद कर्मचारियों में आक्रोश
घायल ठेका मजदूर को गंभीर हालत में कराया गया बीजीएच में भर्ती

Crossfluid.com

बोकारो स्टील प्लांट(Bokaro steel plant) में अकुशल ठेका मजदूरों से खतरनाक काम कराया जा रहा है। जिस कारण लगातार दुर्घटना घट रही है। बावजूद इसके अबतक न तो किसी अधिकारी पर कार्रवाई हुई है और न ही इस दिशा में मजदूरों को सुरक्षित करने के लिए कोई कदम उठाया गया है। 10 जुलाई को बोकारो स्टील प्लांट (bsl)में काम करने के दौरान 10फीट ऊंचाई से गिरने के कारण दो ठेका मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसमें से एक का इलाज बोकारो जेनरल अस्पताल(BGH) के क्रिटिकल केयर यूनिट में कराया जा रहा है जबकि दुसरे को वार्ड में शिफ्ट किया गया है। इस संबंध में बीएसएल प्रबंधन(bsl) ने बयान जारी करते हुए कहा है कि कोक ओवेन एंड कोक केमिकल्स विभाग के ओल्ड अमोनियम सल्फेट प्लांट में सुबह 10.20 बजे दो मजदूर अचानक ऊंचाई से गिर पड़े। जिसके बाद उन्हें पहले प्लांट के मेडिकल यूनिट में ले जाया गया वहां से बीजीएच रेफर कर दिया गया है। प्रबंधन ने बताया कि मेसर्स आरटी कार्पोरेशन के ठेका कर्मी टीपी मंडल साथ कार्य करने के दौरान पाईपलाईन मेकिंग काम कर रहे थे। लेकिन अचानक वे गिर पड़े। उनके साथ उक्त कार्य का निरीक्षण कर रहे अमरेंद्र हेमरोम भी निचे गिर गए। जिसके बाद दोनों को गंभीर चोट लगी है। टीपी मंडल को बीजीएच के सीसीयू में भर्ती कराया गया है जबकि अमरेंद्र हेमरोम वार्ड में शिफ्ट किए गए है।