हाईवा और ऑटो की टक्कर में ऑटो चालक समेत दो की मौत
9 घंटे तक जाम रहा बोकारो रामगढ़ हाईवे
हाईवे पर 7 किमी तक वाहनों की लगी कतार
Crossfluid.com
बोकारो (Bokaro)रामगढ़ हाइवे पर बारी कॉपरेटिव के पास 24 जुलाई को हाईवा और ऑटो की टक्कर में ऑटो चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई। जिसमें से एक ऑटो चालक के उपर हाईवा पलटने पर बीच सड़क पर ही उसकी मौत हो गई। हाईवा चालक सिवनडीह निवासी 35 वर्षीय मोहम्मद शमीम और ऑटो में सवार 75 वर्षीय अब्दुल कलाम की मौत के बाद लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने बोकारो रामगढ़ हाईवे को जाम कर दिया। सड़क जाम होने से दोनो ओर वाहनों की करीब 8 किमी लंबी लाईन लग गई। रांची व जमशेदपुर सहित चास जानेवाले सभी वाहन इस जाम में करीब 8 घंटे तक फंसे रहे। घटना के बाद सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और आक्रोशित लोगों समझाने का प्रयास किया जाने लगा। इस दौरान बोकारो विधायक बिरंची नारायण भी मौजूद रहे। फिल करीब 8 घंटे बाद मृतक के आश्रित को नियोजन व 20 लाख रूपए मुआवजा के देने की घोषणा जिला प्रशासन की ओर से की गई जिसके बाद आवागमन शुरू हुआ।
Two including auto driver died in highway and auto collision