विस्थापितों बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है हेमंत सरकार-डॉ प्रकाश
महेशपुर में आयोजित पंचायत जनसंवाद में जुटे विस्थापित
जनसंवाद में विस्थापित गांवों के लोगों ने सुनाई व्यथा
डॉ प्रकाश ने कहा बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में सरकार से होगी बात
Crossfluid.com
झारखंड की हेमंत सरकार ने बोकारो के विस्थापित परिवार के सारे मार्ग बंद कर दिए हैं। बोकारो स्टील प्लांट को जमीन देने के बाद अब करीब 4 लाख विस्थापित अपने को ठगा महसूस करने लगे हैं।उक्त बातें भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ प्रकाश ने महेशपुर में आयोजित पंचायत जनसंवाद के दौरान कहीं ।
भारी संख्या में जुटे ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा सरकार विस्थापितों के साथ ही नहीं बल्कि उनके बच्चों के संवैधानिक अधिकार छीनने का काम कर रही है । वर्तमान में झारखंड सरकार कई पदों के लिए नियुक्तियां निकाली हैलेकिन यहां के विस्थापित इन सरकारी नियुक्तियों के लिए आवेदन नहीं कर सकते क्योंकि इनके पास न आय प्रमाण पत्र है न जाती और ना ही आवासीय प्रमाण पत्र है।झारखंड सरकार ने वर्ष 2019 से ही इस पर रोक लगा दी है ।
डॉ प्रकाश ने कहा जमशेदपुर और बोकारो स्टील सिटी दोनों ही इस्पात नगरी है लेकिन सरकार की नजर में जमशेदपुर के विस्थापितो के लिए सरकार ने तमाम सुविधाएं बहाल रखी है जबकि बोकारो के लिए यह रोक दी गई है ऐसे में जल्द ही पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में राज्य सरकार को हटाने के लिए आंदोलन की शुरुआत होगी।
जमशेदपुर को सुविधा बोकारो के साथ अन्याय क्यों
जमशेदपुर की स्थिति
1. इस्पात कारखाना के लिए जमशेदपुर में जमीन का अधिग्रहण हुआ।
2. विस्थापित गांव आसपास बसे हुए हैं।
3. शहरी क्षेत्र में अतिक्रमण कर आबादी बसी हुई है।
4. इस इलाके के सामान्य नगरीय सुविधा टाटा की कंपनी जुसको करती है।
5. यहां नगर निगम व पंचायत चुनाव नहीं होता है।
बोकारो की स्थिति
1. इस्पात कारखाना के लिए बोकारो में जमीन का अधिग्रहण हुआ।
2. विस्थापित गांव आसपास बसे हुए हैं।
3. शहरी क्षेत्र में अतिक्रमण कर आबादी बसी हुई है।
4. इस इलाके के सामान्य नगरीय सुविधा बीएसएल करता है।
5. यहां नगर निगम व पंचायत चुनाव नहीं होता है।
ये है नन पंचायत के विस्थापित व प्रभावित क्षेत्र
1. बनसिमली व श्यामपुर 2. महुआर3. शिबूटांड़4. चिटाही5. चैताटांड़6. बैदमारा7. करमाटांड़8. घनघरी
9. कुंडौरी10. झिगलोपा11. ओहदारडीह14. पचौरा15. महेशपुर–
नन पंचायत शहरी क्षेत्र ; सेक्टर एक से लेकर सेक्टर 12 तक सेक्टर-7 और सेक्टर 10 छोड़कर
अतिक्रमण वाली बस्तियां
1. बीएसएल एलएच , 2. झोपड़ी कालोनी, आजादनगर , कैंप वन , जोशी कालोनी , फेब्रिकेशन रोड , कुर्मीडीह, गोलामार्केट , रेलवे कालोनी, बिरसा बासा, धोबी मोहल्ला, जयपालन नगर व सभी सेक्टर में बसी झुग्गियां ।