Headlines

BSL:राष्ट्रीय प्रबंधन क्वीज में बीएसएल बना विजेता

संसदीय राजभाषा समिति संबन्धित प्रमाण

राष्ट्रीय प्रबंधन क्वीज में बीएसएल बना विजेता

Crossfluid.com
अखिल भारतीय प्रबंधन संघ (आइमा) की ओर से आयोजित आयोजित 24वें राष्ट्रीय प्रबंधन क्विज में बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL)की टीम बनी विजेता और प्रथम उपविजेता बना है। बोकारो इस्पात संयंत्र की दो टीमों ने अखिल भारतीय प्रबंधन संघ (आइमा) कब्जा जमाया है। इस प्रतिष्ठित स्पर्धा में केपीएमजी, पीडब्ल्यूसी, एनटीपीसी, आईओसीएल, गेल, एनएसपीसीएल, एलएंडटी और एचडीएफसी सहित प्रसिद्ध कॉर्पोरेट घरानों का प्रतिनिधित्व करने वाली 200 से अधिक टीमों ने भाग लिया था। 8 अगस्त को बीएसएल के दोनों विजेता टीम के सदस्यों ने निदेशक – प्रभारी राउरकेला स्टील प्लांट, अतिरिक्त प्रभार निदेशक – प्रभारी बोकारो स्टील प्लांट अतनु भौमिक से मुलाक़ात कर अपने अनुभव साझा किए। इस मौके पर अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) राजन प्रसाद भी उपस्थित थे। मालूम हो कि इस स्पर्धा में बीएसएल के युवा अधिकारी आनंद राज और एस.डब्ल्यू. किस्पोट्टा की टीम विजेता रही जबकि राहुल रंजन पांडा और शुभम वर्मा की टीम ने प्रथम उपविजेता का स्थान हासिल किया. श्री भौमिक ने बीएसएल की इन टीमों को उनकी उपलब्धि पर बधाई और भावी स्पर्धाओं की शुभकामनाएँ दी।

दैनिक कार्यों में हिंदी का करें प्रयाग-प्रभारी डीआई
संसदीय राजभाषा समिति की ओर से बोकारो स्टील प्लांट का निरीक्षण विगत 14 जुलाई 2023 को रांची मे किया गया था। निरीक्षण के दौरान संसदीय राजभाषा समिति की तीसरी उपसमिति के सांसद सदस्यों ने बोकारो इस्पात संयंत्र मे हिन्दी के प्रयोग एवं राजभाषा नियमो के अनुपालन की सराहना की तथा इससे संबन्धित प्रमाण पत्र भी सौंपा। 8 अगस्त को निदेशक – प्रभारी राउरकेला स्टील प्लांट, अतिरिक्त प्रभार निदेशक – प्रभारी बोकारो स्टील प्लांट श्री अतनु भौमिक को अधिशासी निदेशक(कार्मिक एवं प्रशासन) राजन प्रसाद द्वारा संसदीय राजभाषा समिति द्वारा प्रदत प्रमाण पत्र भेंट किया गया। इस अवसर पर संपर्क एवं प्रशासन विभाग के महाप्रबंधक नज़म अहसान सैफी एवं हिन्दी अधिकारी शशांक शेखर भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर निदेशक प्रभारी ने कहा कि बोकारो इस्पात के सभी कर्मियों को आगे भी अपने दैनिक कार्यो मे हिन्दी का अधिक से अधिक प्रयोग करना चाहिए तथा राजभाषा अधिनियम का पूरी तरह अनुपालन करना चाहिए।BSL NEWS