Headlines

BSL:बोकारो स्टील प्लांट में ठेका मजदूर करंट लगने से झुलसा

बीजीएच में इलाज कराते घायल मजदूर रविन्द्र पाठक

बोकारो स्टील प्लांट(BSL) में ठेका मजदूर करंट लगने से झुलसा
बोकारो जेनरल अस्पताल(BGH) में कराया गया भर्ती,हालत गंभीर
कोकओवन में काम करने के दौरान करंट की चपेट में आने से हालत बिगड़ी
पूरा शरीर 20 प्रतिशत तक जला,सुरक्षा मापदंडो का पालन नहीं

Crossfluid.com

बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro steel plant)के कोकओवन में 12 जून को एक फिर से एक ठेका मजदूर करंट की चपेट में आन से बुरी तरह से झुलस गया। घायल अवस्था में फिलहाल बोकारो जेनरल अस्पताल(BGH) में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। हालांकि शरीर का 25 फीसदी हिस्सा जल चुका है। बीएसएल से मिली जानकारी के अनुसार बोकारो के चास प्रखंड स्थित धोबनी निवासी रविन्द्र पाठक कार्य करने के दौरान अचानक करंट की चपेट में आ गया। जिसके बाद वह कार्यस्थल पर ही झुलसकर बेहोश हो गया। देखते ही देखते आसपास के मजदूर उसके पास पहुंचे और उसे उठाकर तत्काल बीजीएच भेज दिया गया। जहां चिकित्सकों ने उसका इलाज शुरू कर दिया है। हालांकि घटना को लेकर अब ठेका मजदूरों की सुरक्षा पर कई प्रकार के चिंताजनक सवाल भी उठने लगे है। आंकड़ों पर गौर करें तो अनट्रेंड ठेका मजदूरों को खतरनाक कार्यों में ठेकेदार की ओर से लगा दिया जाता है। जिसका परिणामस्वरूप हर वर्ष 10 से अधिक ठेका मजदूरों की मौत हो जाती है। आंकड़ों पर गौर करे तो बीएसएल में वर्ष 2021 से नवंबर 2022 तक 12 घातक दुर्घटनाएं हुई है जबकि 17 सामान्य दुर्घटना हुई है। बावजूद इसके सुरक्षा को लेकर बीएसएल की ओर से कोई सार्थक कदम नहीं उठाए गए है।

बीएसएल प्लांट में घायल मजदूर रविन्द्र पाठक का गेट पास
बीएसएल प्लांट में घायल मजदूर रविन्द्र पाठक का गेट पास

ये है बोकारो स्टील प्लांट में अधिकारी की भी हुई है मौत
बीएसएल प्लांट में 1 मई 2022 को आंधी और बरसात के दौरान प्लांट के कोक ओवन बैटरी नंबर 5 में हुए हादसे में एक प्रबंधक रैंक के अधिकारी धनंजय कुमार की मौत हो गई। वे बैटरी नंबर 5 के पास से गुजर रहे थे इस दौरान एक सीट उड़कर गर्दन के पास लगी और वह वहीं गिर गए।
ठेका मजदूर की मौत
बोकारो स्टील प्लांट में 8 नवंबर 2022 को ऑक्सीजन प्लांट विभाग में काम के दौरान दुर्घटना में एक ठेका मजदूर की मौत हो गयी थी। ठेका मजदूर सतीश महतो (56 वर्ष) पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के चितामी गांव का रहने वाला था।
बोकारो, 08 नवम्बर 2022  बोकारो स्टील प्लांट के अंदर ऑक्सीजन प्लांट के पास निर्माणाधीन पिलर के गिर
बीएसएल के ऑक्सीजन प्लांट में मजदूर की मौत
बोकारो स्टील प्लांट के ऑक्सीजन प्लांट में सिमन्स ठेका कम्पनी सिमन्स कम्पनी ने पेटी ठेकेदार कम्पनी आर के ब्रदर कोड़े के यहां काम करने दौरान 56 वर्षीय सतीश महतो ऊंचाई से गिरकर मौत हो गई थी। वहां निर्माणाधीन पिलर भरभराकर गिर गया था। हादसे के बाद स्थानीय मजदूरों ने उसे पहले तो प्लांट मेडिकल यूनिट ले गए लेकिन मजदूर की गम्भीर स्थिति देख उसे बोकारो जनरल अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

जुलाई 2021 से लगातार हो रही दुर्घटना
• 02 जुलाई 2021 को बीएसएल में मेसर्स पर्वा कंस्ट्रकशन के अनुबंधित | श्रमिक किशोर टुडु (28 वर्षीय) की सीसीएस विभाग में एलएफ प्लेटफॉर्म में कार्य के दौरान तरल इस्पात से भरे बड़े टब में गिर जाने से जलकर मौत हो गई। घटना के बाद उसके मृत शरीर का कोई पता नहीं चला। इस संबंध में | डीसी बोकारो ने जांच कमेटी गठित की थी। लेकिन जांच रिपोर्ट अबतक सार्वजनिक नहीं किया गया।

• 23 जुलाई 2021 को बीएसएल के ब्लास्ट फर्नेश-दो में हॉट मेटल लेकर जा रहे टारपीडो लैंडल के पंक्चर होने जाने से भीषण आग लग गयी थी, जिससे 1300 डिग्री सेल्सियस तापमान का हॉट मेटल लीकेज होकर तारपीड़ो से बाहर आ गया। आग की लपटें इतनी तेज थी की तारपीडो को अपने चपेट में ले लिया हालांकि, घटना में कोई हताहत नहीं हुआ,

• 25 सितंबर2021को सेल के केंद्रीय विपणन संगठन के स्टॉक यार्ड में हुई दुर्घटना में ठेका श्रमिक बैजू यादव की मौत हो गयी। वह दिल्ली की कंपनी श्याम स्टील के लिए काम करता था। स्टील वायर लोड करने के लिए लगी केन अचानक लुढ़क गयी और वह उसके पहिये के नीचे आ गया। जिससे मौके पर ही मौत हो गयी।

• 12 अक्तूबर2021 को स्टील मेल्टिंग शॉप में काम के दौरान हरला थाना क्षेत्र का महूआर निवासी ठेका श्रमिक शिवपति सिंह बुरी तरह से जख्मी हो गया था। जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

• 9 दिसंबर2021 को बोकारो स्टील प्लांट के आरएमएचपी विभाग में टिप्लर संख्या चार में हुई दुर्घटना से सीनियर ऑपरेटर लालजी रजवार की मौत हो गई ।। घटना दोपहर करीब 1.30 बजे की है जब वे ए शफ्टि में कार्य करने के वैगन में डी कपलिंग (अनलोड) कर रहे थे।

(BSL Ltd. – Share/Stock Price)

SAIL, Bokaro Steel Plant | TA Department
Latest News on Bokaro Steel Plant