बीएसएल (BSL)के चार जीएम के विभाग बदले गए
लंबे समय से एक ही स्थान पर जमे थे ये अधिकारी
एक संवेदनशील पोस्ट से दुसरे संवेदनशील पोस्ट पर तबादला
सीवीसी गाईडलाईन के उल्लंघन का लग रहा आरोप
बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन के राजू सिंह ने लगाया आरोप
Crossfluid.com
बोकारो स्टील प्लांट प्रबंधन (BSL)ने लंबे समय से जमे रहे चार अधिकारियों के विभाग बदल दिए है। इसके अलावा एक जूनियर ऑफिसर के भी विभाग बदले गए है। जिन चार महाप्रबंधक के विभाग बदले गए है उनमें बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एके सिंह का भी नाम शामिल है। ये करीब 10 वर्षों से अधिक समय से बीएसएल के वाटर सप्लाई विभाग में कार्यरत है। इन्हें अब बीएसएल के लैंड एंड रेवेन्यू की जिम्मेवारी सौंपी गई है। इसी प्रकार जीएम डब्ल्यूएमडी लंबोदर उपाध्याय का जीएम टीई-डब्ल्यूएस (नगर सेवा विभाग के वाटर सप्लाई) का कार्यभार सौंपा गया है। वहीं जीएम सीसी-एनडब्ल्यू (कांट्रैक्ट सेल नॉन वर्क्स) प्रभाकर कुमार अब जीएम पर्सनल-आइआर बनाए गए हैं। जीएम टीए-एलआरए (लैंड रिकॉर्ड एंड अलॉटमेंट) अंजली कुमार अविनाश अब जीएम टीई-पीएच (टाउन इंजीनियरिंग एंड पब्लिक हेल्थ) और जीएम टीई-डब्ल्यूएस (टाउन इंजीनियरिंग वाटर सप्लाई) अशोक कुमार अब जीएम टीए-एलआरए बनाए गए हैं। पर्सनल-एफसीएस के जूनियर आफिसर दिवाकर सरन अब टीए-एलएंडई में ट्रांसफर किया गया है।
संवेदनशील पोस्ट की मर्यादा हो रही तार-तार
बोकारो स्टील प्लांट(BSL) में अधिकारियों के विभाग बदलने की प्रक्रिया पूरी तरह से सेंट्रल विजिलेंस कमीशन के खिलाफ है। क्योकि जिन अधिकारियों के विभाग बदले गए है वे करीब डेढ़ दशक से कार्यरत थे। इन्हे बस एक संवेदनशील स्थान से दुसरे संवेदनशील स्थान में ट्रांस्फर किया गया है। इस संबंध में बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन के सचिव राजू सिंह ने कहा है कि बीएसएल प्रबंधन अधिकारियों के स्थानांतरण मामले की जांच कर संवेदनशील पोस्ट से दुसरे संवेदनशील पोस्ट में स्थानांतरित न करें। ऐसा करना पूरी तरह से सीवीसी के गाईडलाईन का उल्लंघन है। उन्होंने कहा इस मामले को लेकर केंद्रीय इस्पात सचिव व सीवीसी को पत्र भेजा जाएगा।