Headlines

BSL:विस्थापितों ने नियोजन और मुआवजा को लेकर किया प्रदर्शन

आंदोलन की घोषणा करते विस्थापित सदस्य

विस्थापितों ने नियोजन और मुआवजा को लेकर किया प्रदर्शन
बोकारो स्टील प्लांट के गेट को जाम करने की कोशिश
अंचलाधिकारी चास के आश्वासन पर टला आंदोलन

BSL/Bokaro:

बोकारो स्टील प्लांट(Bokaro steel plant) में नियोजन और मुआवजा की मांग को लेकर 3 नवंबर को झारखंड (Jharkhand)आंदोलनकारी युवा मोर्चा की ओर से बोदरोटांड के पास हथियार के साथ प्रदर्शन किया। इस अवसर पर भारी संख्या में मौजूद महिला और पुरूषों ने एक स्वर में कहा यदि बीएसएल प्रबंधन विस्थापितों को नियोजन और मुआवजा नहीं देती है तो बीएसएल का गेट अनिश्चितकाल के लिए जाम कर दिया जाएगा। विस्थापितों के उग्र तेवर को देखते हुए चास प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में भारी संख्या में मौजूद पुलिस बल ने वार्ता के लिए बुलाया। जिसके बाद 28 नवंबर को जिला प्रशासन और बीएसएल के साथ संयुक्त बैठक में सहमति बनी। वार्ता के बाद विस्थापितों ने अपना आंदोलन वापस ले लिया। विस्थापितों के इस प्रदर्शन में शंकर कुमार, मांझू महतो, सुभाष कुमार, सुबोध कुमार, सुनील कुमार, संतोष महली, उपेन्द्र माहली,अजय कुमार, विजय कुमार, चेतन दीगर, धर्मेन्द्र कुमार, बालेश्वर कुमार, सचिन कुमार, विराज कुमार, सानू महली, सरजू महतो आदि शामिल रहे।(Bokaro news)