Headlines

SAIL:राजन प्रसाद ने बीएसएल ED P&A का पदभार ग्रहण किया

SAIL :राजन प्रसाद ने बीएसएल ED P&A का पदभार ग्रहण किया
BSL-EDPNA-Rajan Prasad
BSL-EDPNA-Rajan Prasad
Crossfluid.com
बोकारो स्टील प्लांट के अधिशासी निदेशक कार्मिक राजन प्रसाद ने 6 फरवरी को पदभार ग्रहण कर लिया। इससे पहले श्री प्रसाद सेल के ग्रोथ डिविजन (कुल्टी) में अधिशासी निदेशक के तौर पर पदस्थापित थे।बीआईटी,सिंदरी से बीएससी (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) की पढ़ाई पूरी करने के बाद श्री प्रसाद ने  10 जून 1989 को बीएसएल में प्रबंध प्रशिक्षु (तकनीकी) के रूप में अपने कैरियर की शुरुआत की।  श्री प्रसाद ने अपने कैरियर के आरंभिक 30 वर्ष कोल्ड रोलिंग मिल्स में अपना सेवा दिया। उनके कुशल नेतृत्व में उत्पादन, उत्पादकता व अनुरक्षण से संबन्धित कई अहम पहल किए गए। जनवरी 2019 में उन्हें बीएसएल के सीजीएम (इलेक्ट्रिकल) की ज़िम्मेदारी दी गई। इसके बाद अप्रैल 2019 में श्री प्रसाद का स्थानांतरण सीजीएम (सीआरएम-3) के तौर पर हुआ और गत वर्ष पदोन्नति के साथ ही उनकी पदस्थापना ग्रोथ डिविजन,कुल्टी में अधिशासी निदेशक के तौर पर की गई थी।
नए अधिशासी निदेशक कार्मिक के समक्ष कई चुनौतियां होंगी 
नए अधिशासी निदेशक के रूप में पदभार ग्रहण करने वाले राजन प्रसाद के समक्ष कई चुनौतियां होंगी। बोकारो इस्पात नगर में फिलहाल अतिक्रमण का दायरा काफी बढ़ चुका है। ऐसे में उन्हें हटाना और नई व्यवस्था लागू करना इनके लिए किसी चुनौती से कम नहीं होगी। यही नहीं शहर की पूरी व्यवस्था की जिम्मेवारी अधिशासी निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन के ऊपर रहती है। ऐसे में नगर में हो रहे सुंदरीकरण कार्य के दौरान लोहे की चोरी के साथ-साथ बीएसएल की संपत्ति को सुरक्षित रखना इनके जिम्मेवारी का एक हिस्सा होगा।