Bsl News-
बीएसएल को लाईन लॉस 10 प्रतिशत करने का निर्देश
फिलहाल बीएसएल का लाईन लॉस 38 प्रतिशत पहुंचा
झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग ने जारी किया आदेश
Crossfluid.com
बोकारो स्टील प्लांट(BSL) को लाईन लॉस कम कर 10 प्रतिशत करने का निर्देश झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग ने दिया है। फिलहाल बोकारो इस्पात प्रबंधन(BSL) का लाईन लॉस देश में सबसे अधिक 38 प्रतिशत तक पहुंच गया है। बोकारो में चल रहे अवैध विद्युत कनेक्शन के साथ साथ खटालो में बिजली की आपूर्ति किए जाने के कारण यह लॉस सबसे अधिक हुआ है। प्रतिमाह इससे बीएसएल (BSL)को करोड़ों को नुकसान भी हो रहा है। बीएसएल (BSL)की बिजली चोरी पूरे शहर के अलावा आसपास के इलाकों में जोर शोर से जारी रहता है। इस पूरे प्रकरण में अधिकारियों की भुमिका भी संदेह के घेरे में है। क्योकि सूत्रों की माने तो बीएसएल के नगर सेवा भवन की ओर से एक अपराधिक संगठन की ओर से इसकी वसूली की जाती है।हालांकि बीएसएल प्रबंधन की ओर से स्मार्ट मीटर लगाने की योजना पर विचार किया जा रहा है। जल्द ही सभी सेक्टरों में स्मार्ट मीटर लगाए जाने को लेकर मंथन किया जा रहा है।
लगातार बढ़ रहा लाईन लॉस
झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग ने बोकारो स्टील प्लांट(BSL) से उनका वितरण लॉस वित्तीय वर्ष 21- 22 के लिए 38 .6 6% वित्तीय वर्ष 22- 23 में 36 .7% वित्तीय वर्ष 23- 24 मे 34.89% वित्तीय वर्ष 24- 25 में 33.14% और वित्तीय वर्ष 25 -26 में 31. 49% को पहली बार स्वीकार नहीं किया है। आयोग ने बिजली चोरी रोकने के लिए बीएसएल प्रबंधन को कार्रवाई का निर्देश दिया है। कहा है कि बीएसएल बिजली चोरी मामले में स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कार्रवाई करें।
1000 हजार रूपए फिक्स चार्ज समाप्त हो
आयोग ने कहा है कि बोकारो(BOKARO) शहर में रह रहे सभी विद्युत उपभोक्ताओं के लिए मीटर आवश्यक रूप से लगाया जाना चाहिए। ताकि मीटर का वास्तविक बिल उपभोक्ताओं से वसूली किया जा सके। उन्होंने कहा फिक्स चार्ज के नाम पर बिजली चोरी रोका जाना चाहिए। कहा है कि कॉमर्शियल उपभोक्ताओं को नियम के अनुसार बिजली बिल की वसूली की जानी चाहिए।
पूर्व के बिजली चार्ज को रखा बरकरार
घरेलू उपभोक्ता के लिए डीएस और एलटी का पिछला आदेश 3. 25 पैसे प्रति यूनिट और फिक्स चार्ज ₹80 प्रति माह को बरकरार रखा है। जबकि कमर्शियल कैटेगरी के उपभोक्ता की दर 5.70 पैसा और फिक्स चार्ज चार्ज ₹125 को भी बरकरार रखा है। जिससे बोकारो के सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं को बहुत बड़ी राहत मिल गई है। बोकारो स्टील प्लांट झारखंड विद्युत नियामक आयोग के समक्ष विद्युत वितरण हेतु दरों के निर्धारण के लिए 30 मार्च 2022 को आवेदन किया था