Headlines

BSL:बीएसएल अधिकारी और कर्मचारियों से कर रहा पक्षपात : शंभु

बैठक करते सेल एससीएसटी यूनियन के सदस्य

बीएसएल में एससीएसटी के अधिकारी और कर्मचारियों से कर रहा पक्षपात : शम्भु कुमार

Crossfluid.com

सेल(sail) एससी – एसटी इम्प्लाईज फेडरेशन के बोकारो यूनिट का बैठक 8 अगस्त को बीएसएल(BSL) के ईडीपीएनए सहित अन्य अधिकारियों के साथ एससीएसटी यूनियन के अध्यक्ष शम्भु कुमार ने अपनी पूरी टीम के साथ बैठक किया। इस अवसर पर उन्होंने कई लंबित मुद्दों पर चर्चा करते हुए समाधान की मांग की। शम्भु कुमार ने बीएसएल प्रबंधन के समक्ष अधिशासी एवं अनाधिशासी कर्मचारियो के प्रमोशन में हो रही पक्षपात को प्रमुखता से रखते हुए कहा कि एससी – एसटी अधिशासी कर्मचारियो को ग्रेडिंग के समय पक्षपात किया जाता है और उनकी ग्रेडिंग इस तरह खराब कर दी जाती है। ऐसे में अधिकारी और कर्मचारी का प्रमोशन तीन वर्षो के नियमित समय पर नहीं हो पाता है। प्रबंधन ने इसे गंभीरता से लेते हुए इसे समय रहते सुधारने की बात कही है। बीएसएल के द्वारा आबंटित भूखंड पर संचालित डीपीएस, चिन्मया विद्यालय जैसे स्कूलों में एससी – एसटी कर्मचारियो को नामांकन हेतु सीट आरक्षित करने एवं मासिक शुल्क में 50% की राहत देने के लिए कहा गया। वैसे कर्मचारी जिनके पास एमबीए, एलएलबी, इंजीनियरिंग, बीएससी, बीकॉम, बीसीए जैसी शैक्षणिक योग्यता है उन्हे इंटरनल सर्कुलर निकालकर प्रमोशन देने की मांग की गयी साथ ही वर्तमान में बीएसएल में कार्यरत एससी – एसटी कर्मियों के इच्छुक आश्रितों एवं बोकारो जिले के बेरोजगार युवको को अप्रेंटिस करने का मौका दिया जाये और बीएसएल के नियोजन दिया जाए। प्रबंधन ने इस पर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया है और कहा कि इस पर नीति बनाकर काम किया जाएगा । शम्भु कुमार ने कहा कि इसके साथ नगर सेवा विभाग से संबन्धित पानी, बिजली, आवास अनुरक्षण एवं बीजीएच में चिकित्सक से परामर्श हेतु ऑनलाइन बूकिंग के समय टोकन जारी करने और समय निर्धारित करने के लिए कहा गया जिसपर प्रबंधन ने कहा कि इसे जल्द शुरू किया जाएगा।(sail)(Bokaro)

प्रबंधन की ओर से ये अधिकारी रहे मौजूद

प्रबंधन के तरफ से राजन प्रसाद अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन), हरी मोहन झा मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक), बी बी करुणामय मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी (बीजीएच), कुन्दन कुमार मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवा), मनीष जलोटा मुख्य महाप्रबंधक (एचआरडी), नीना सिंह महाप्रबंधक (कार्मिक/संकार्य), माला रानी उपमहाप्रबंधक (कार्मिक) एवं शिप्रा हेम्ब्रम वरीय प्रबन्धक व लाइजन पदाधिकारी एससी – एसटी कर्मचारी बीएसएल मौजूद रहे और फेडरेशन से चन्द्रशेखर मुर्मू वरीय प्रबन्धक एचआरसीएफ, करतार सामंत, राकेश कुमार, पंकज दास, ललित ऊँराव मौजूद रहे।(Bokaro)