Bsl:बीएसएल सेवानिवृत्त कर्मियों को एक क्लिक में मिलेगी जानकारी
सेवानिवृत्त कर्मियों के लिए बीएसएल ने लांच की वेबसाइट
Crossfluid.com
बोकारो इस्पात संयंत्र अपने सेवानिवृत्त या सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों तक आवश्यक जानकारियाँ पहुंचाने के उद्देश्य से सहयोग नामक एक वेबसाइट www.sahyog.bokarosteel.in लांच की गई है। वेबसाइट की लांचिंग बीएसएल के अधिशासी निदेशक(वित्त एवं लेखा) एस रंगानी तथा अधिशासी निदेशक(कार्मिक एवं प्रशासन) राजन प्रसाद द्वारा की गई ।इस अवसर पर मुख्य महाप्रबन्धक(कार्मिक) हरि मोहन झा, मुख्य महाप्रबन्धक(सी एंड आईटी) ए बंकिरा, महाप्रबन्धक(सी एंड आईटी) एके चौधरी, महाप्रबंधक(कार्मिक-सेवाएं) सोनी सिंह, उप महाप्रबंधक(वित्त एवं लेखा) आर के ताह, प्रबंधक(कार्मिक-एफएससी) अंकिता देव, प्रबंधक(सी एंड आईटी) श्वेता सहित्त वेबसाइट विकसित करने वाले टीम के सदस्य उपस्थित थे ।
सेवानिवृत्त कर्मियों को मिलेगी पेंशन की जानकारी
इस वेबसाइट के माध्यम से वैसे सेवानिवृत्त होने वाले या सेवानिवृत्त बीएसएल कर्मी जो एन्हांस्ड ईपीएस-95 का विकल्प चुनते हैं । उन्हें ईपीएफओ के वेबसाइट पर अपलोड करने के लिए जरूरी सर्टिफिकेट सहयोग वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे । इस वेबसाईट के ईपीएस-95 लिंक में सर्कुलर, एम्प्लायर सर्टिफिकेट और एम्प्लाई अंडरटेकिंग उपलब्ध है । ईपीएस-95 के तहत एन्हांस्ड पेंशन फॉर्म भरने की विस्तृत जानकारी भी इस वेबसाइट पर उपलब्ध है । यह वेबसाइट बीएसएल से सेवानिवृत्त हुए कर्मियों को सहज तरीके से ईपीएस-95 की एन्हांस्ड पेंशन के लिए आवेदन भरने हेतु वांछित जानकारियाँ उपलब्ध कराएगी |
वेबसाइट से मिलेगी अंतिम निपटारे की जानकारी
इसके अलावा इस वेबसाइट पर अंतिम निपटारा से संबंधित अन्य जानकारी जैसे विभिन्न प्रपत्र, मेडिक्लेम से संबंधित सर्कुलर, सेल पेंशन, एनपीएस, विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी, मृत्यु के मामलों से शामिल भुगतान, सेवानिवृत्ति गाइड-चलते चलते तथा अन्य नवीनतम जानकारी भी मिलेगी ।यह वेबसाइट www.sahyog.bokarosteel.in वर्तमान में डेस्कटॉप संस्करण में उपलब्ध है ।