Headlines

BSL:बीएसएल जीएम एके सिंह पर पथराव करने का बदला लेगा प्रबंधन

BSL -Notice

बीएसएल (BSL)जीएम एके सिंह पर पथराव करने का बदला लेगा प्रबंधन
12 अक्टूबर को बीएसएल का अतिक्रमण के खिलाफ चलेगा अभियान
बीजीएच के पास चौराहे के आसपास की जमीन कराया जाएगा कब्जा मुक्त
सितंबर माह में बीएसएल के जीएम और सुरक्षाबलों पर हुई थी पत्थरबाजी
पत्थरबाजी में बीएसएल के जीएम एके सिंह भी हुए थे घायल,तब से थी प्रतिक्षा

BSL/Bokaro:बीएसएल(BSL) प्रबंधन की ओर से बोकारो जेनरल अस्पताल(BGH) के चौराहे के पास स्थित अवैध मकान और दुकान जमींदोज करने की तैयारी पूरी कर ली है। प्रबंधन के संपदा न्यायालय की ओर से अतिक्रमित स्थल को कब्जा मुक्त करने को लेकर 12 अक्टूबर को विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिसके तहत वैसे सभी पक्के और कच्चे मकानों के साथ सड़क के किनारे स्थित दुकानों को भी कब्जामुक्त करा दिया जाएगा। अधिकारियों की माने तो गत माह बीएसएल की सुरक्षा विभाग की टीम ने जब इसी स्थान पर एक अतिक्रमित मकान को तोड़ने का प्रयास किया था। तभी भारी संख्या में इस इलाके में रहनेवाले लोगों ने सुरक्षाकर्मियों पर पथराव कर दिया था।

29 सितंबर को अवैध निर्माण तोड़ने जाते एके सिंह
29 सितंबर को अवैध निर्माण तोड़ने जाते एके सिंह

जिसमें बीएसएल के महाप्रबंधक एके सिंह सहित कई सुरक्षा कर्मियों को हल्की चोट पहुंची थी। ऐसे में बीएसएल अब चुन चुनकर इस स्थान पर अवैध रूप से मकान और दुकान संचालित करनेवाले के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है। कार्रवाई को लेकर तमाम प्रक्रिया बीएसएल ने पूरी कर ली है। मैजिस्ट्रेट की भी तैनाती होने की सूचना है। यदि इस अवैध निर्माण और मकान को तोड़ा गया तो आनेवाले समय में अन्य स्थानों को भी बीएसएल प्रबंधन कब्जा मुक्त कराएगी। सेल अधिकारियों की माने तो अधिकारी पर पथराव बीएसएल बर्दास्त नहीं कर सकती है। वहीं सेक्टर चार थाना पुलिस ने मामले पर कार्रवाई करते हुए दो पत्थरबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जिसके बाद पूरे इलाके में दहशत है।(SAIL NEWS)

पत्थरबाजी में टूटा था सुरक्षा पदाधिकारी के वाहन का शीशा
पत्थरबाजी में टूटा था सुरक्षा पदाधिकारी के वाहन का शीशा