Headlines

BSL:बीएसएल ने मजदूर मैदान के पास लोगों के घरों पर चलाया बुलडोजर

BSL 01

बीएसएल (BSL)ने मजदूर मैदान के पास लोगों के घरों पर चलाया बुलडोजर
करीब 12 से अधिक आवासों को किया ध्वास्त
सुबह 11 बजे से तैनात दो जेसीबी ने बारी बारी से किया ध्वस्त
अभी तो अभियान की हुई है शुरूआत,जल्द बड़े क्षेत्र होंगे खाली

BSL :बोकारो स्टील प्लांट (Boakro steel plant)की ओर से 12 अक्टूबर को सेक्टर चार स्थित मजदूर मैदान के पास 12 से अधिक अवैध मकान पर बुलडोजर चलाया। जिस कारण एक एक घर मकान भरभराकर गिर गया। यही नहीं घरों के गिराने के बाद इतना मलवा इकठ्ठा हो गया आगे की कार्रवाई रोकनी पड़ी। हालांकि बीएसएल के अधिकारियों इस तोड़फोड़ में मानवता दिखाते हुए उक्त आवासों में रह रहे लोगों को अपना समान हटाने का समय दिया। भारी संख्या में पुलिस बल और अधिकारियों की मौजूदगी को देखते हुए लोगों ने अपने समान आधे घंटे में हटा लिए। जिसके बाद घरों को ध्वस्त कर दिया गया। बीएसएल के जीएम लैंड एंड एस्टेट ए के सिंह, हाउस अलॉटमेंट विभाग के जीएम अलोक चावला, राजेश शर्मा और एस्टेट कोर्ट के अधिकारी पी के सिन्हा के साथ पुलिस पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे।(BSL News)

घरों को तोड़ने के बाद इकठ्ठा हुआ मलवा
घरों को तोड़ने के बाद इकठ्ठा हुआ मलवा

29 सितंबर के बाद हुई प्लानिंग

29 सितंबर को बोकारो स्टील प्लांट के जीएम एके सिंह अपने सुरक्षा बलों के साथ इसी स्थान को अतिक्रमण मुक्त कराने गए थे। लेकिन इस दौरान उन्हें और पूरे बीएसएल की टीम को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा था। जिसके तहत स्थानीय लोगों ने बीएसएल के अधिकारियों पर जमकर पत्थरबाजी की थी। जिसमें बीएसएल के एक अधिकारी सहित सुरक्षाबलों को चोटें भी आई थी। इस संबंध में अधिकारी का कहना था कि इस स्थान पर अवैध रूप से रह रहे लोगों ने शराब दुकान बना रहे थे। जिसे तोड़ा गया था इसी क्रम में स्थानीय लोगों ने पत्थरबाजी की थी। इसी पत्थरबाजी का बदला लेने के लिए बीएसएल के अधिकारियों ने आदेश जारी कर झोपड़पट्टी को खाली कराया है। इस संबंध में बीएसएल के अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान अभी जारी रहेगा। शहर के अन्य हिस्सों में इस अभियान के तहत बोकारो को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।

Bokaro steel plant Eviction Drive Photos
Bokaro steel plant Eviction Drive Photos(sail news)