Bokaro Steel plant news
-बोकारो की जमीन बीएसएल के बाप की नहीं-बिरंची नारायण
निर्माणाधीन टाऊन हॉल को लेकर बीएसएल की ओर से पत्र भेजे जाने का विरोध
कहा बीएसएल प्रबंधन अपनी जिम्मेवारी का एक भी काम नहीं कर रही है
बोकारो में टाउन हॉल,मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज बीएसएल की जिम्मेवारी
बीएसएल के अधिकारी पूरे शहर में करा रहा है अतिक्रमण
Crossfluid.com
बोकारो(Bokaro) के विकास में बोकारो इस्पात प्रबंधन (BSL)बाधक बन रहा है। शहर में टाउन हॉल(Town hall),मेडिकल कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज के निर्माण की जिम्मेवारी पूर्ण रूप से बीएसएल की है। लेकिन बीएसएल प्रबंधन ऐसा कोई काम नहीं कर रहा है। बीएसएल प्रबंधन टाउन हॉल पर हंटर चलाने का काम कर रही है. जिसे किसी भी कीमत में बर्दास्त नहीं किया जा सकता है। यह बातें बोकारो विधायक बिरंची नरायण ने 5 जुलाई को बोकारो में कही। उन्होंने कहा बोकारो की जमीन बीएसएल के बाप की नहीं है। यह जमीन पूर्ण रूप से विस्थापितों की है। इनके पूर्वजों ने बीएसएल को बसाया है। लेकिन विस्थापितों के गांवों में बीएसएल ने विकास कार्य को बंद कर दिया है। 20 किलोमीटर के दायरे में आनेवाले गांवों के विकास की जिम्मेवारी बीएसएल की है लेकिन बीएसएल ने इन गांवों के विकास को लेकर अब तक कोई काम नहीं किया है।
शहर में बीएसएल के अधिकारी करा रहे हैं अतिक्रमण
विधायक बिरंची नारायण ने बीएसएल प्रबंधन पर शहर और आसपास के इलाकों में अतिक्रमण कराने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा यहां के पानी,बिजली और जमीन को बीएसएल लुटा रहा है। कहा बीएसएल सिर्फ लोहा बेचकर मुनाफा कमा रही है। इसके बाद बीएसएल के नगर सेवा भवन का काम सिर्फ और सिर्फ अतिक्रमण कराना रह गया है। यह स्थिति बिल्कूल स्वीकार नहीं है। इसका जोरदार तरीके से विरोध किया जाएगा। विधायक ने अल्टीमेटम देते हुए कहा बीएसएल अपना षड़यंत्र बंद करे अन्यथा इसके खिलाफ विरोध करेंगे।(BSL NEWS)