Headlines

BSL:बोकारो स्टील प्लांट के ब्लास्ट फर्नेश में टुअर फटा

BSL:बीएसएल के ब्लास्ट फर्नेश में का टुअर फटा

बोकारो स्टील प्लांट के ब्लास्ट फर्नेश में टुअर फटा
27 अगस्त की सुबह से इस्पात का उत्पादन हुआ प्रभावित
देर रात तक उत्पादन सुनिश्चित करने में जुटा बीएसएल

BSL-बोकारो स्टील प्लांट (BSL)के ब्लास्ट फर्नेश नंबर 01 में 27 अगस्त की सुबह अचानक धमाके के साथ आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें तेज होने लगी है। अधिकारियों ने प्लांट के इस यूनिट में टुअर फटने की बात कहकर शीघ्र फायर को इसकी सूचना दी। जिसके बाद फायर कर्मियों ने अपने दो वाहनों के सहारे करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया। इस दौरान पूरे यूनिट में अफरा तफरी मच गई थी। जिसको लेकर बीएसएल प्रबंधन ने जांच के आदेश दे दिए है। प्रबंधन की माने तो इसे देर रात तक दुरूस्त भी कर लिया जाएगा। ताकि 28 अगस्त से प्लांट के इस यूनिट से उत्पादन सुनिश्चित हो सके।

BSL:बीएसएल के ब्लास्ट फर्नेश में का टुअर फटा
BSL:बीएसएल के ब्लास्ट फर्नेश में का टुअर फटा

नंबर 1 ब्लास्ट फर्नेश में हुआ हादसा
बोकारो स्टील प्लांट(BSL) में कुल पांच ब्लास्ट फर्नेश है। जहां से इस्पात का उत्पादन होता है। पूर्व से ही ब्लास्ट फर्नेशन नंबर तीन में रिपेयरिंग का काम चल रहा है। जिस कारण प्लांट का यह यूनिट बंद है। जिसमें से एक और खराब होने के कारण मात्र तीन यूनिट से उत्पादन हो रहा है। इस ब्लास्ट फर्नेश से उत्पादन प्रभावित होने से बीएसएल को करोड़ों के घाटे का अनुमान है। सूत्रों की माने तो बीएसएल के ब्लास्ट फर्नेस 1 से करीब 3 हजार टन स्टील का प्रोडक्शन होता है। 4 भट्टियों से दैनिक उत्पादन लगभग 13500 टन है। बीएफ 1 घटना के कारण, लगभग 1500 टी की कुछ कमी होने की संभावना है जिसे बाद में समायोजित किया जाएगा।(sail news)