बीएसएल के अधिकारी कंपनी के आड़ में विस्थापितों को देर रहे हैं धोखा
बीजीएच में निजी कंपनी के विरूद्ध विस्थापितों ने किया प्रदर्शन
Crossfluid.com
बोकारो स्टील प्लांट में अटेंडेंट की बहाली में अनियमितता विरोध में विस्थापित स्लैग कंपार्टमेंट समिति ने बोकारो जनरल अस्पताल के समीप 16 मई को जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान समिति के सदस्य उग्र हो गए और ठेका कंपनी के कार्यालय में ताला भी जड़ दिया। जिसके बाद बीएसएल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अधिकारियों को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा बीजीएच में निजी कंपनी अपनी मनमानी पर उतर आई है। ये कंपनी कुछ अधिकारियों की मुठ्ठी में है। जिस कारम सरकार की ओर से निर्धारित 75 प्रतिशत स्थानीय को आरक्षण का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
कहा यदि यहां के विस्थापितों को 75% नियोजन में अधिकार नहीं दिया जाता है।आंदोलन में बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन के संयुक्त महामंत्री दीनानाथ पांडे, कन्हैया पांडे, शंकर रवानी, दीपू मोदी, मनोज सिंह, बबलू रजवार, निरंजन महतो, विकास सिंह, मिथिलेश रवानी, नागेश्वर सिंह, लाल मांझी, मिथिलेश महतो, राजेश मिश्रा, बबलू सिंह, जाधव सिंह, अघनू रजवार, जीतू सिंह, शीतल देवी, सोमरी देवी, तुलसी देवी, छूमिया देवी, नवमी देवी, भुता सिंह, सूर्यदेव सिंह, तुलसी रजवार आदि शामिल रहे।
बीजीएच में निजी कंपनी के विरूद्ध विस्थापितों ने किया प्रदर्शन
Crossfluid.com
बोकारो स्टील प्लांट में अटेंडेंट की बहाली में अनियमितता विरोध में विस्थापित स्लैग कंपार्टमेंट समिति ने बोकारो जनरल अस्पताल के समीप 16 मई को जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान समिति के सदस्य उग्र हो गए और ठेका कंपनी के कार्यालय में ताला भी जड़ दिया। जिसके बाद बीएसएल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अधिकारियों को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा बीजीएच में निजी कंपनी अपनी मनमानी पर उतर आई है। ये कंपनी कुछ अधिकारियों की मुठ्ठी में है। जिस कारम सरकार की ओर से निर्धारित 75 प्रतिशत स्थानीय को आरक्षण का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
कहा यदि यहां के विस्थापितों को 75% नियोजन में अधिकार नहीं दिया जाता है।आंदोलन में बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन के संयुक्त महामंत्री दीनानाथ पांडे, कन्हैया पांडे, शंकर रवानी, दीपू मोदी, मनोज सिंह, बबलू रजवार, निरंजन महतो, विकास सिंह, मिथिलेश रवानी, नागेश्वर सिंह, लाल मांझी, मिथिलेश महतो, राजेश मिश्रा, बबलू सिंह, जाधव सिंह, अघनू रजवार, जीतू सिंह, शीतल देवी, सोमरी देवी, तुलसी देवी, छूमिया देवी, नवमी देवी, भुता सिंह, सूर्यदेव सिंह, तुलसी रजवार आदि शामिल रहे।