Headlines

उत्तरी और दक्षिणी विस्थापित क्षेत्र के विकास पर बीएसएल के एनओसी का अडंगा

उत्तरी और दक्षिणी विस्थापित क्षेत्र के विकास पर बीएसएल के एनओसी का अडंगा

बिरंची नारायण बोकारो विधायक
बिरंची नारायण बोकारो विधायक

बोकारो/झारखंड
झारखंड विधानसभा में 21 दिसंबर को बोकारो के विस्थापित क्षेत्र का मुद्दा छाया गया। बोकारो विधायक बिरंची नारायण एक बार फिर से अपने विधानसभा क्षेत्र के उत्तरी और दक्षिण विस्थापित क्षेत्र में विकास को लेकर सरकार से तीखे सवाल किए। उन्होंने कहा यहां के लोग सदियों से अपना घर बनाकर रह रहे है। यहां के 20 गांवों जल संकट है ऐसी स्थिति में इन गांवों को शुद्ध पेयजल के संकट को देखते हुए जल जीवन मिशन के तहत नल से जल योजना से नहीं जोड़ा गया है। जिसपर सरकार को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए। विधायक के सवाल पर सरकार के पेयजल मंत्री मिथलेश ठाकुर ने कहा पहले बीएसएल से एनओसी लेनी होगी उसके बाद काम होगा। जिसपर विधायक ने कहा बगैर एनओसी के ही यहां आरईओ रोड़ सहित अन्य निर्माण कार्य हुए है। यहां के विस्थापितों को वाजिब बीएसएल से नहीं मिला है। मामले पर अंत में विधानसभा अध्यक्ष ने भी हस्तक्षेप करते हुए एनओसी के लिए मंत्री को प्रयास करने की बात कही। हांलांकि पूरे मामले में सरकार को विधायक ने घेरा। बाद में संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने मामले के समाधान को लेकर प्रायस करने की बात कही।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *