Customer's money stolen from SBI Bank
चंदनकियारी एसबीआई परिसर से एक युवक के बैग से 1 लाख 81 हजार की चोरी
बैग से महिला ने निकाले रूपए,सीसीटीवी में कैद हुआ वारदात
(SBI – Loans, Accounts, Cards, Investment)
Crossfluid.com
बोकारो जिले के चंदनकियारी एसबीआई ब्रांच में रूपए जमा करने आए एक युवक के बैग से एक महिला ने 1 लाख 81 हजार रुपये उड़ा लिए है। घटना 28 अप्रैल को दोपहर करीब 1 बजे की है। इस पूरे घटनाक्रम में एक अन्य भी शामिल थी। रूपए बैग से चोरी करने के बाद महिला अपनी अन्य सहयोगी के साथ बैंक से निकलकर फरार हो गई है। लेकिन पुलिस का दावा है कि पूरी घटना बैंक में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस अब इन दोनों महिलाओं की तलाश कर रही है।
फॉर्म भरने में हुई थी गड़बड़ी
चंदनकियारी थाना क्षेत्र के मनटांड़ निवासी रविशंकर गुप्ता अपने बैग में 1 लाख 81 हजार रुपये लेकर पिता के बैंक अकाउंट में रूपए में जमा करने आए थे। रविशंकर ने पैसे जमा करने के लिए फॉर्म भरा। लेकिन फॉर्म में गड़बड़ी हो गई। इसी बीच उसने दुसरा फॉर्म जैसे ही लाने गया तभी पीछे की सीट पर बैठी महिला ने उसके बैग से रूपए चुरा लिए। रूपए लेने के बाद महिला अपने सहयोगी के साथ बैंक से बाहर निकल गई। बाहर निकलने के दौरान उसके साथ एक अन्य महिला भी निकलती दिख रही है, जो बैंक में रविशंकर की बगल में बैठी थी।
एसडीपीओ ने कहा कैमरे में कैद है महिला
चास एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने बताया कि सीसीटीवी में महिलाओं की तस्वीर कैद हो चुकी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिलाओं की पहचान की जा रही है। उन्होंने बताया कि पैसा जमा करने आए रविशंकर के बैंक पहुंचने के 20 सेकंड बाद ही दोनों महिलाएं बैंक में पहुंची थी। ऐसे में अब यह पता लगाना भी जरूरी है कि आखिर महिलाओं को कैसे पता चला कि रविशंकर पैसे लेकर बैंक आ रहे हैं। पुलिस विभिन्न एंगल से जांच कर रही है।