हृदय रोगियों(heart) के लिए 14 मई को लगेगा रिम्स रांची में शिविर
जांच के बाद सर्जरी की जरूरत पड़ी तो कराई जाएगी मुफ्त सर्जरी
राजकोट और अहमदाबाद स्थित सत्य साई हृदय अस्पताल में मुफ्त इलाज कराया जाएगा
Crossfluid.com
झारखंड के विभिन्न जिलों में रहने वाले हृदय रोगियों के मुफ्त इलाज की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है ।झारखंड सरकार की ओर से अब हृदय रोगियों के लिए दूसरे चरण की चिकित्सा सुविधा(medical) 13 और 14 मई को रांची रिम्स परिसर में शुरू की जा रही है ।इस शिविर में विभिन्न जिलों से पहुंचे हृदय रोग से ग्रसित मरीजों की गहन जांच की जाएगी।
सत्य साईं अस्पताल में होगा मुफ्त इलाज
गहन जांच के बाद गंभीर रोगियों का राजकोट और अहमदाबाद स्थित सत्य साई हृदय अस्पताल में मुफ्त इलाज कराया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने जांच शिविर में मरीजों को लाने के लिए सभी जिलों का अलग-अलग लक्ष्य निर्धारित कर दिया है। राज्य भर के कुल 1400 मरीजों की जांच का लक्ष्य रखा गया है। राज्य सरकार ने इस योजना के तहत मरीजों के मुफ्त इलाज के लिए प्रशांति मेडिकल सर्विसेज एंड रिसर्च फाउंडेशन (पीएमएसआरएफ) के साथ समझौता किया है।
राजकोट और अहमदाबाद में होता है इलाज
राज्य सरकार की इस योजना के तहत तीन माह से 18 वर्ष तक के 500 बच्चों का अहमदाबाद एवं 18 से 65 वर्ष के 500 वयस्कों का राजकोट में इलाज किया जाता है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से आच्छादित राशन कार्डधारियों को इस योजना का लाभ मिलता है।
14 मई को इन जिलों के इतने मरीजों की होगी जांच (जिलों के लक्ष्य के अनुसार)
दुमका, गोड्डा, गढ़वा, जामताड़ा, कोडरमा, लातेहार, पाकुड़, साहिबगंज, हजारीबाग, खूंटी, लोहरदगा तथा रामगढ़ ( इन सभी जिलो के 50 मरीजों की होगी जाच)।
13 मई को इन के इतने मरीजों की जांच
(जिलों के लक्ष्य के अनुसार) रांची : 100, पूर्वी सिंहभूम :75. धनबाद : 75, बोकारो :75, देवघर
75, पलामू 75, गिरिडीह 50. गुमला 50, सरायकेला खरसावा 50, सिमडेगा : 50, पश्चिमी सिंहभूम 50, चतरा 50