Headlines

Hemant Soren-1932 खतियान आधारित विधेयक को विधानसभा से पारित कराया-हेमंत

Cm Hemant Soren-दुमका में मुख्यमंत्री ने फहराया तिरंगा

1932 खतियान आधारित विधेयक को विधानसभा से पारित कराया-हेमंत
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुमका पुलिस लाईन में दी तिरंगे को सलामी
तीन स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रित पत्नी को सम्मानित किया
उत्कृष्ट कार्य करने के लिए 5 कर्मियों को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

Cm Hemant Soren-दुमका में मुख्यमंत्री ने फहराया तिरंगा
Cm Hemant Soren-दुमका में मुख्यमंत्री ने फहराया तिरंगा

Crossfluid.com

74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुमका पुलिस लाइन में आयोजित समारोह में जिले के तीन स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रित पत्नी को सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेने वाली एसएसबी -35 बटालियन और झांकियों में सूचना व जनसंपर्क विभाग की झांकी को प्रथम पुरस्कार से नवाजा । अपने संबोधन में सीएम ने कहा हमारी सरकार ने 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय व्यक्ति को परिभाषित करने एवं सरकारी नौकरियों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग के लिए तय आरक्षण का प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से संबंधित दोनों विधेयकों को झारखण्ड विधान सभा से पारित कराया है।
राज्य में कल्याणकारी योजनाओं का मिल रहा है लाभ
सीएम ने कहा हमारी सरकार संविधान की मूल भावना के अनुरूप गरीबों, पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए विशेष रूप से प्रयास कर रही है। राज्य सरकार के द्वारा हरा राशन कार्ड, बिरसा हरित ग्राम योजना, वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना, फूलो-झानों आशीर्वाद अभियान, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, सोना सोबरन धोती साड़ी वितरण योजना, छात्रवृत्ति योजना, सर्वजन पेंशन योजना जैसी कई लोक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से गरीबों तथा जरूरतमंदों को लाभान्वित किया जा रहा है।

Hemant Soren-परेड की सलामी लेते
Hemant Soren-परेड की सलामी लेते

गरीब बच्चों के उच्च शिक्षा का सपना करेंगे पूरा
हमारी सरकार गठन के बाद हमने संकल्प लिया था कि आपसे किये हर वादे को हम पूरा करेंगे। हमने वादा किया था कि हम राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को बहाल करेंगे। सरकारी कर्मियों की इस चिर-प्रतीक्षित माँग को पूरा करते हुए हमारी सरकार ने 01 अक्टूबर, 2022 से राज्य में पुरानी पेंशन योजना (OPS) को लागू कर दिया है। अब राज्य सरकार के कर्मियों के चेहरे पर मुस्कान है और वे अपने भविष्य को लेकर आश्वस्त हैं।राज्य के वैसे छात्र जो 10वीं/12वीं कक्षा उत्तीर्ण होने के बाद आर्थिक कारणों से उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित रह जाते हैं, उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की शुरूआत की गई है। इस योजना अर्न्तगत छात्रों को बैंकों के माध्यम से 49% साधारण ब्याज की दर से अधिकतम 15 लाख रुपये तक की राशि ऋण के रूप में उपलब्ध कराने का प्रावधान है। इससे छात्रों को उच्च शिक्षा के विभिन्न क्षेत्रों जैसे-Engineering. Medical, Law, Research तथा IITs एवं IIMs जैसी संस्थानों में शिक्षा प्राप्त करने में सुविधा होगी।

Hemant Soren-स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को सम्मानित करते मुख्यमंत्री
Hemant Soren-स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को सम्मानित करते मुख्यमंत्री

इन स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रित पत्नी को किया गया सम्मानित
स्वतंत्रता सेनानी स्व धनेश्वर मंडल की आश्रित पत्नी श्रीमती चन्द्रावती देवी (ग्राम- बंदरी, प्रखण्ड- सरैयाहाट, जिला- दुमका),.स्व पतरू राय की आश्रित पत्नी श्रीमती परवतिया देवी (ग्राम- परसदाहा, प्रखण्ड- सरैयाहाट, जिला- दुमका),स्व दशरथ राय की आश्रित पत्नी श्रीमती सरोतिया देवी (ग्राम- डेलीपाथर, प्रखण्ड- रामगढ़, जिला- दुमका)

पुरस्कृत होने वाली परेड टुकड़ी
=================
◆ प्रथम पुरस्कार- एसएसबी 35 बटालियन

◆ द्वितीय पुरस्कार-आईआरबी- 1 जामताड़ा

◆ तृतीय पुरस्कार- एनसीसी, दुमका

इन विभागों की झांकियों को मिला पुरस्कार
=================
◆ प्रथम पुरस्कार- जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, दुमका

◆ द्वितीय पुस्कार-जिला उद्योग विभाग

◆ तृतीय पुरस्कार-जिला ग्रामीण विकास अभिकरण एवं वन विभाग
—————–
बेहतर कार्य के लिए सम्मानित होने वाले पदाधिकारी और कर्मी

◆ संतोष कुमार चौधरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी शिकारीपाड़ा

◆ सविता कुमारी, एएनएम

◆ लखपति देवी, सेविका

◆ राजीव रंजन, चालक

◆ विकास कुमार अग्रवाल, पेंटिंग