Headlines

Hemant Soren:झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी का समन

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी का समन
14 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया क्षेत्रिय कार्यालय में
जमीन घोटाला मामले में सीएम से होगी पूछताछ
13 लोग जमीन घोटाला मामले में हो चुके है गिरफ्तार

Crossfluid.com

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant soren)को प्रवर्तन निदेशालय ने समन भेजा है। 8 अगस्त को भेजे गए समन में राजधानी रांची के बरियातू स्थित एक जमीन मामले में सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ की जाएगी। ईडी अपने कार्यालय में 14 अगस्त को भी पूछताछ के लिए उन्हें बुलाया है। ताकि उनसे संबंधित मामले की पूछताछ किया जा सके। इससे पहले ईडी ने मुख्यमंत्री को अवैध खनन मामले में समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था।(chief minister news)
क्षेत्रिय कार्यालय हिनू में होगी पूछताछ
इस समन में 14 अगस्त को पूछताछ के लिए क्षेत्रीय कार्यालय बुलाया है। राजधानी रांची के बरियातू में जमीन मामले को लेकर मुख्यमंत्री से ईडी पूछताछ करेगा। इधर, ईडी ने सीएम को समन भेजने को लेकर पक्ष और विपक्ष में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दस्तावेज में जालसाजी कर जमीन की खरीद-बिक्री के अलावा आदिवासी जमीन पर अवैध कब्जा के सिलसिले में मुख्यमंत्री से पूछताछ की जायेगी। इधर, ईडी का समन मिलने के बाद मुख्यमंत्री द्वारा समय मांगे जाने की सूचना है। मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस के अवस पर आयोजित सरकारी समारोह और इसके लिए तैयारियों की समीक्षा में अपनी व्यस्तता बताते हुए समय मांगा है।(Jharkhand news)
13 लोग जमीन घोटाला मामले में हो चुके है गिरफ्तार
जमीन से जुड़े मामले में अब तक ईडी ने 13 लोगों को गिरफ्तार किया है इधर, ईडी ने जमीन से जुड़े मामले में विष्णु अग्रवाल सहित 13 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इसमें रांची के तत्कालीन डीसी छवि रंजन भी शामिल हैं। मालूम हो कि राजधानी रांची के चेशायर होम रोड स्थित एक एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री मामले में ईडी ने कारोबारी विष्णु अग्रवाल को गिरफ्तार कर रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। इस मामले में विष्णु अग्रवाल के अलावा रांची के तत्कालीन डीसी छवि रंजन, जगत बंधु टी स्टेट के निदेशक दिलीप घोष, राजेश ऑटो के निदेशक अमित अग्रवाल, राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप प्रसाद, जमीन के फर्जी मालिक का पोता राजेश राय, पावर ऑफ अटर्टानी होल्डर भरत प्रसाद, सेना के कब्जेवाली जमीन का फर्जी मालिक प्रदीप बागची, जालसाजी कर जमीन बेचनेवाले गिरोह का सरगना अफसर अली, जालसाज गिरोह का सदस्य इम्तियाज अहमद, …शामिल है।(13 arrest)

जमीन से जुड़े मामले में इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
• कारोबारी विष्णु अग्रवाल
• रांची के तत्कालीन डीसी छवि रंजन
जगत बंधु टी स्टेट के निदेशक दिलीप घोष
• राजेश ऑटो के निदेशक अमित अग्रवाल
• राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप प्रसाद
• जमीन के फर्जी मालिक का पोता राजेश राय
● पावर ऑफ अटर्टानी होल्डर भरत प्रसाद
• सेना के कब्जेवाली जमीन का फर्जी मालिक प्रदीप बागची
• जालसाजी कर जमीन बेचनेवाले गिरोह का सरगना अफसर अली
• जालसाज गिरोह का सदस्य इम्तियाज अहमद, सद्दाम हुसैन, तलहा खान और फैयाज खान,