Headlines

IIT-JEE (MainAdvanced) Coaching|आईपैक के निदेशक ऋषि झा ने मैट्रिक के टॉपर को लिया गोद

Rishi Jha offered to study in coaching

आईपैक के निदेशक ऋषि झा ने मैट्रिक के टॉपर को लिया गोद
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर अंकित को दी बधाई
जिला प्रशासन की पहल लाई रंग,एसपी और डीसी की उपस्थिति में अंकित को मिला सामग्री

Crossfluid.com

बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड स्थित बड़की पुन्नू निवासी अंकित कुमार को राज्य की अग्रिणी इंजीनियरिंग संस्थान के निदेशक ऋषि झा ने गोद ले लिया है। अब अंकित का सपना अब उड़ान भरेगा। जिला प्रशासन बोकारो के पहल पर अंकित का जिला मुख्यालय स्थित नामचीन कोचिंग संस्थान आइपैक (IPEC Eduserve Pvt. Ltd.) में नामांकन करा दिया गया है। उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक चंदन झा की उपस्थिति में कोचिन संस्थान के प्रतिनिधि द्वारा अंकित को नामंकन प्रपत्र एवं पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराई गई। प्रशासन द्वारा अंकित के आवासन/नोट बूक आदि की भी व्यवस्था करा दी गई है। अब उसके पढ़ाई में कोई रोड़ा नहीं है। द्वय पदाधिकारियों ने अंकित के उज्जवल भविष्य को लेकर अग्रिम शुभकामनाएं दी।

उपायुक्त ने अंकित के परिजनों को पहुंचाई मदद
वहीं, उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अंकित के पक्के मकान को लेकर उनकी माता बिराजू देवी को डा. भीम राव अंबेडकर आवास स्वीकृत कर दिया है। प्रखंड कार्यालय द्वारा उन्हें आवास स्वीकृति का पत्र भी उपलब्ध करा दिया गया है,अब वह स्वयं सरकार से प्राप्त राशि का इस्तेमाल कर अपना आवास निर्माण करा सकती है। इसको लेकर अंकित और उसके परिजनों ने माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन एवं जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है।

 यह था मामला
मुख्यमंत्री को जानकारी मिली कि बोकारो निवासी अंकित कुमार ने मैट्रिक परीक्षा 2022 में करीब 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से वह आगे की पढ़ाई करने में असमर्थ है। अंकित के पिता शारीरिक रूप से कमजोर हैं और मजदूरी करने वाली मां का वाहन दुर्घटना में हाथ -पैर टूट गया था, जिससे पूरे परिवार को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। उपरोक्त मामले कि जानकारी के बाद मुख्यमंत्री ने उपायुक्त बोकारो को मामले की जांच कर अंकित की पढ़ाई हेतु हरसंभव सरकारी सहायता पहुंचाने एवं अंकित के परिवार को जरूरी सभी योजनाओं से जोड़ते हुए भी सूचित करने का आदेश दिया था।