Headlines

IndianRailway:Bokaro-बोकारो में रेलवे स्टेशनों को मॉडल बनाने की कवायत हुई शुरू

Indian Railway:Bokaro-बोकारो में रेलवे स्टेशनों को मॉडल बनाने की कवायत हुई शुरू
बोकारो,चंद्रपुरा,तलगड़िया और भोजूडीह रेलवे स्टेशन होगा विकसित
अमृत भारत योजना के तहत इन स्टेशनों को बड़े स्टेशन के तर्ज पर होगा विकास
करीब 1 हजार करोड़ से अधिक राशि इन विकास होंगे खर्च

Bhojidhi Railway station
Bhojidhi Railway station

Crossfluid.com

झारखंड के बोकारो स्टील सिटी और चंद्रपुरा समेत 57 रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हाईटेक किया जाए। इन स्टेशनों को बड़े स्टेशनों की भांति विकसित करने को लेकर बजट में प्रवाधन किया गया है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्वयं इसबात की जानकारी दी है। इस बजट में झारखंड में रेलवे की योजनाओं पर 5,271 करोड़ रुपये खर्च किए जाने का प्रावधान किया गया है। जिसमें 3,458 किमी रेल लाइन का दोहरीकरण, , 370 रेलवे ओवर ब्रिज और अंडर ब्रिज सहित अन्य कार्य के लिए खर्च किए जाएंगे। वहीं चार स्टेशन हटिया,धनबाद , जसीडीह व टाटानगर तकनीकी-आर्थिक व्यवहारिकता अध्ययन के तहत विकसित किए जाएंगे।
इन स्टेशनों में रहेंगी ये सुविधाएं
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चयनित स्टेशनों में कई सुविधाएं विकसित की जाएंगी। जिनमें एग्जीक्यूटिव लाउंज, सड़कों का चौड़ीकरण, हाईटेक वाहन पार्किंग की सुविधा अब यात्रियों को मिलेगी। इस योजना पर काम होने के बाद प्लेटफार्मों की लंबाई आमतौर पर 840 मीटर तक बढ़ाई जाएगी। स्टेशन में मौजूद रेलवे ट्रैक सपाट रहेंगी। इसमें गिट्टी नजर नहीं आएंगे। जिस कारण इसकी साफ सफाई बेहतर हो पाएगी। स्टेशन परिसर में पैदल जाने की व्यवस्था के साथ साथ हाईस्पीड इंटरनेट की सुविधा बहाल कर दी जाएगी। प्लेटफॉर्म में यात्रियों के लिए आरामदायक कुर्सियां लगाई जाएंगी। वेटिंग रूम को भी विकसित किया जाएगा।
शहर के साथ साथ गांव के स्टेशन भी बनेंगे मॉडल
केंद्रीय बजट में बोकारो रेलवे स्टेशन के अलावा जिले के सुदूरवर्ती स्टेशन तलगड़ियों और भोजूडीह स्टेशन को बड़े स्टेशनों की तर्ज पर विकसित किया जाएगा।वर्ष 2023-24 के दौरान भोजूडीह और तलगड़िया रेलवे स्टेशन से बोकारो तक डबल रेलवे लाईन का काम पूरा कर लिया जाएगा। इसके लिए कुलल 112 करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे। तलगड़िया बोकारो नॉर्थ केबिन तक करीब 38 किमी की रेलवे लाईन 52 करोड़ की लागत से डबल लाईन के रूप में विकसित किया जाएगा।