जेईई मेन सेशन-2 के लिए एडमिट कार्ड जारी
Crossfluid.com
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने जेईई मेन सेशन-2 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। https://jeemain.nta.nic.in/ पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। सोमवार देर शाम जारी एडमिट कार्ड के अनुसार परीक्षा छह अप्रैल से 15 अप्रैल तक अलग-अलग पालियों में आयोजित होगी। इससे पहले 31 मार्च को एनटीए ने सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी किया था। जेईई-मेन सेशन-2 के लिए 3.20 लाख नए स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है। लाखों स्टूडेंट्स ऐसे भी हैं, जिन्होंने जेईई-मेन सेशन-1 (जनवरी) की परीक्षा देने के बाद फिर से अप्रैल के लिए आवेदन किया है। एक अनुमान के अनुसार, जेईई मेन सेशन-1 के बराबर स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
12 अप्रैल को बीआर्क की होगी परीक्षा
जेईई-मेन सेशन-2 की परीक्षा पहले 6 अप्रैल से 12 अप्रैल के बीच आयोजित की जानी थी। अब इसकी तिथि बढ़ाकर 15 अप्रैल कर दी गई है, यानी परीक्षा के लिए दो दिन अतिरिक्त कर दिए गए हैं। जेईई मेन सेशन-2 में 6 अप्रैल, 8 अप्रैल, 10 अप्रैल, 11 अप्रैल, 13 अप्रैल एवं 15 अप्रैल को बीई-बीटेक की परीक्षा होगी। 12 अप्रैल को बीआर्क की परीक्षा होगी। परीक्षा सात दिनों में समाप्त होगी। पूर्व में जारी कार्यक्रम में 13 व 15 अप्रैल का दिन परीक्षा के लिए रिजर्व रखा गया था।