Headlines

Jharkhand:सरकार के नियोजन नीति के विरोध में हाईवे जाम

चास में जाम करते आंदोलनकारी

बोकारो में झारखंड सरकार के नियोजन नीति के विरोध में हाईवे जाम
जिलेभर में आंदोलनकारियों ने किया जगह जगह जाम,घंटों फंसा रहा वाहन
धनबाद से बोकारो व रामगढ़ मुख्य पथ पर कई स्थानों पर लगा जाम
जैनामोड़ में बोकारो विधायक को आंदोलनकारियों ने रोका
शहरी क्षेत्र में जाम का नहीं रहा असर,चला वाहन

Crossfluid.com

झारखंड (Jharkhand)की हेमंत सरकार (Hemant soren)की ओर से लागू 60-40 नियोजन नीति विरोध में 10 जून को जेएसएसयू (JSSU)के छात्र संगठनों ने जगह जगह प्रदर्शन कर सड़क जाम किया। आंदोलनकारी बीच सड़क(Road)पर बैठकर आवागमन बाधित किया। जिस कारण हाईवे (Highway)में दोपहर तक जाम की स्थिति बनी रही। पेटरवार,जरीडीह,तलगडि़या और चंदनकियारी में जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार लगी रही। आंदोलनकारियों ने कहा कि 31 दिवसीय महा जनांदोलन के प्रथम चरण में सत्ता पक्ष के 42 विधायक समेत कुल 72 विधायकों और 13 सांसदों ने लिखित समर्थन दिया है। बताया गया कि इससे पहले संपूर्ण झारखंड(Jharkhand) के ग्रामीण क्षेत्रों में हाट बाजार में मांदर नगाड़ा बजाकर सखुआ पत्ता घुमाकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया। इस बंद से आवश्यक चिकित्सा सेवाओं को मुक्त रखा गया है। उन्होंने दावा किया कि बंद को सफल बनाने के लिए झारखंड के विभिन्न आदिवासी मूलवासी सामाजिक संगठन ने अपना समर्थन दिया है।

चास में जाम करते आंदोलनकारी
चास में जाम करते आंदोलनकारी

इन स्थानों पर रहा जाम
तलगड़िया के पास करीब दो घंटे तक सड़क को जाम रहा वहीं कसमार प्रखंड के कमलापुर एवं बहादुरपुर में एनएच (NH)पर छात्र संगठनों व अन्य कार्यकर्ताओं ने नियोजन नीति को लेकर दो घंटे सड़क जाम किया। पेटरवार इकाई की ओर से राष्ट्रीय राज मार्ग 23 को पेटरवार तेनुचौक में जाम कर दिया गया। इस जाम में क्षेत्र के सभी छात्र ,छात्राएं व अभिभावकों शामिल रहे। जबकि चंदनकियारी के सुभाष चौक पर आंदोलनकारियों ने बांस की बल्ली से चारो तरफ की सड़क को दो घंटे के लिए जाम कर दिया। जिस कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई।