Headlines

Jharkhand:पूर्व शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के नाम से बोकारो में खुलेगा मेडिकल कॉलेज

बोकारो विधायक बिरंची नारायण

पूर्व शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के नाम से बोकारो में खुलेगा मेडिकल कॉलेज
झारखंड विधानसभा में मंत्री बन्ना गुप्ता ने दिया बयान
बोकारो विधायक बिरंची नारायण के सवाल पर दिया जवाब
500 बेड का मेडिकल कॉलेज के साथ अस्पताल

Crossfluid.com

झारखंड (Jharkhand)विधानसभा के मॉनसून सत्र के अंतिम दिन 4 अगस्त को बोकारो में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज को लेकर सरकार ने घोषणा कर दी है। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बोकारो विधायक बिरंची नारायण के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि बोकारो में इसी वित्तीय वर्ष में राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री स्वर्गीय जगरनाथ महतो के नाम से मेडिकल कॉलेज की स्थापना होगी। भाजपा विधायक बिरंची नारायण ने सदन में बोकारो में 500 बेड के मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की स्थापना की मांग की। इस संबंध में विधायक ने कहा था कि स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया(SAIL)की ओर से सेक्टर 12 में 25 एकड़ जमीन भी प्रदान कर दी गई है। जिसपर मेडिकल कॉलेज (Medical college)का निर्माण प्रस्तावित है।
ईएसआईसी अस्पताल के मामले को विधायक ने उठाया
बोकारो (Bokaro)विधायक बिरंची नारायण ने बोकारो में ईएसआईसी अस्पताल खोलने की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि बोकारो एक औद्योगिक नगर हैं यहां बीएसएल सहित बियाडा में 450 से अधिक छोटे बड़े इंडस्ट्रीज स्थापित हैं। इसके अलावे टीटीपीएस,सीटीपीएस,बीटीपीएस,सीसीएल,बीसीसीएल,इलेक्ट्रोस्टील वेदांता,डालमिया सीमेंट,बीपीसीएल ,एचपी सहित कई उद्योग भी कार्यरत हैं जिसमे लाखो की संख्या में मजदूर कार्यरत हैं। बोकारो में अबतक ई इस आई का अस्पताल स्थापित नही हैं। जिसकी मांग वर्षों से की जा रही हैं व्यापक जनहित में मजदूरों के कल्याणार्थ चास बोकारो मुख्यालय में 500 बेड का ई एस आई अस्पताल स्थापित किया जाय। जिसपर श्रम नियोजन मंत्री सत्यानन्द भोक्ता ने सकरात्मक जवाब देते हुए कहा की सी सी एल व बी सी सी एल को छोड़कर अन्य सभी उधम कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम 1948 के अंतर्गत व्याप्त हैं। कहा दिनांक 31 मार्च 2022के आकड़ो के अनुसार पंजीकृत नियोक्ताओं के अंतर्गत कुल व्याप्त बीमित व्यक्ति की संख्या 45 हजार हैं कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा 100 विस्तर अस्पताल निर्माण का प्रस्ताव हैं। कर्मचारी राज्य बीमा निगम के बोकारो में प्रस्तावित 100 शय्या वाले अस्पताल के लिए राज्य सरकार के पास बोकारो स्टील प्लांट प्रक्षेत्र में उपर्युक्त भूमि उपलब्ध नहीं रहने के कारण विभाग के पहल से बोकारो स्टील प्रबंधन से उपयुक्त भूमि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया जिसके आलोक में बोकारो स्टील प्रबंधन बाजार मूल्य पर जमीन उलब्ध कराने की सहमति प्रदान की हैं जिससे कर्मचारी राज्य बीमा निगम विचारार्थ हैं
जल्द मिलेगा ट्रांस्फॉर्मर
मानसून सत्र में तारांकित प्रश्न के माध्यम से बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि बोकारो एक औद्योगिक नगर हैं जहां 63 के वी ए,200 के वी ए और 500 के वी ए के नए ट्रांसफार्मर की कमी हैं और ये स्टॉक में नहीं रहने के कारण ट्रांसफार्मर बदलने में कई दिन लग जाते हैं साथ ही तार,पोल के साथ अन्य इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस उपकरण की भी भारी कमी रहती हैं इनका स्टॉक नही रहने के कारण अनुरक्षण कार्य मे बिलम्ब होता हैं व्यापक जनहित में सरकार इनकी उपलब्धता सुनिश्चित करे ताकि जरूरत पड़ने त्वरित अनुरक्षण का कार्य हो सके। सरकार ने आंशिक रूप से स्वीकार करते हुए कहा कि बोकारो चास में विधुत आपूर्ति मेंटेनेंस से सम्बंधित समान उपलब्ध कराया हैं व ट्रांसफार्मर भी दिन प्रतिदिन आवश्यकता के आधार पर उपलब्ध करा रही हैं