जैक बोर्ड:इंटरमीडिएट कॉमर्स में प्रिंस कुमार और आर्ट्स में खुशी कुमारी टॉपर
इंटर आर्ट्स में खुशी कुमारी और कॉमर्स में प्रिंस कुमार बने टॉपर
खुशी कुमारी को मिला कुल 447 अंक, प्रिंस कुमार को 474 अंक
Crossfluid.com
झारखंड इंटरमीडिएट काउंसिल (Jharkhand-JAC Board)की ओर से 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट जारी कर दिया गया। जारी रिजल्ट के मुताबिक आर्ट्स में मियाजान मेमोरियल इंटर कॉलेज की छात्रा खुशी कुमारी ने सार्वधिक 447 अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बनी। जबकि बोकारो स्टील सिटी (Bokaro)कॉलेज के होनहार छात्र प्रिंस कुमार ने 474 मार्क्स लाकर जिला टॉपर बना है। बोकारो के लाल प्रिंस को झारखंड में चौथा स्थान मिला है।
आईएएस ऑफिसर बनना चाहती है खुशी
बोकारो के रानीपोखर गांव निवासी व इंटर आर्ट्स टॉपर खुशी कुमारी आगे चलकर आईएसएल ऑफिसर बनना चाहती है। उन्होंने इस परीक्षा में सबसे अधिक 447 अंक लाकर टॉपर बनी है। बताया कि वह दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक कला संकाय में नामांकन कराना चहती है। इसके लिए फॉर्म भी भरी है। चयन होने के बाद वहा करकर ग्रेजुएशन करने के साथ साथ यूपीएससी की तैयारी करेगी। खुशी के पिता आलोक कुमार बीएसएल में कांट्रैक्ट लेबर है। जबकि मां शताब्दी घर में ही रहती है। वे बिजुलिया के एमजेएम विद्यालय से पढ़ाई की है।
कॉमर्स टॉपर प्रिंस बनना चाहता है चाटर्ड अकाउंटेट
झारखंड इंटरमीडिएट की परीक्षा में कॉमर्स टॉपर रहे प्रिंस एक सफल चाटर्ड एकाउंटेट बनना चाहता है। इसके लिए वे अब स्नातक की पढ़ाई हजारीबाग यूनिवर्सिटी में करने के लिए तैयारी में जुट गया है। टाइस्ल मिस्त्री प्रमोद कुमार का होनहार पुत्र प्रिंस ने 474 अंक प्राप्त किया है। चास निवासी व बोकारो स्टील सिटी कॉलेज का छात्र प्रिंस की सफलता पर उसके विद्यालय में हर्ष का माहौल है।
बोकारो में आर्ट्स का रिजल्ट:
परीक्षार्थी फर्स्ट सेकेंड थर्ड
छात्र 2689 3200 166
छात्रा 4068 3972 138
बोकारो में कॉमर्स का रिजल्ट:
परीक्षार्थी फर्स्ट सेकेंड
छात्र 846 120
छात्रा 883 78