Headlines

Jharkhand Staff Selection Commission: जारी किया प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कैलेंडर

JSSC Relese Calender

JSSC ने झारखंड के विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए जारी किया कैलेंडर

जुलाई के अंतिम सप्ताह में हो सकती है कई परीक्षाएं
सीजीएल की परीक्षा जुलाई के दुसरे सप्ताह में संभव

Crossfluid.com

झारखंड में अगले तीन माह के अंदर विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। जिन्हें रद्द कर दी गई थी। फिलहाल राज्यभर(Jharkhand) के ऐसे छात्र छात्राएं जो सरकारी नौकरी की चाहत रखते है। उनके लिए JSSC( झारखंड राज्य कर्मचारी आयोग) (Exam)ने नया कैलेंडर जारी कर दिया है। आयोग ने इसमें आवेदन प्रकाशित होने की संभावित तारीख के साथ-साथ परीक्षा की तिथि भी जारी कर दिया है। साथ ही इसमें संभावित परीक्षाफल की तिथि के बारे में भी बताया गया है।

क्या है कैलेंडर में
आयोग ने जो कैलेंडर जारी किया है इसके मुताबिक सबसे पहले झारखंड प्रयोगशाला सहायक प्रतियोगिता परीक्षा जून महीने के अंतिम सप्ताह में हो सकती है। उसी प्रकार स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता(CGL) परीक्षा जुलाई महीने के दूसरे सप्ताह में हो सकती है।आयोग ने कैलेंडर में आवेदन प्रकाशित होने की संभावित तारीखों के साथ-साथ परीक्षा की तिथि भी जारी कर दिया है।

आयोग ने क्यो किया था स्थगित
जेएसएससी स्नातक स्तरीय परीक्षा संचालन संशोधन नियमावली 2021 को झारखंड हाईकोर्ट ने निरस्त कर दिया था। जिस कारण सभी नियुक्तियां रद्द हो गयीं थीं। इसके साथ ही आयोग ने भी बाद में इन सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था। गौरतलब है कि पूर्व की नियमावली को अदालत ने आर्टिकल 14 के प्रावधानों का उल्लंघन बताया गया था। नियमावली की कंडिका 7 के तहत कहा गया था कि झारखंड के शिक्षण संस्थान से मैट्रिक व इंटर पास करने वाले ही आवेदन कर सकेंगे, जबकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए ये प्रावधान शिथिल रहेगा। कंडिका 9 में हिंदी व अंग्रेजी को भाषा को सूची से बाहर कर दिया गया था। इसी वजह से इसे कोर्ट में चुनौती दी गयी थी। आयोग के फैसले के बाद छात्रों के बीच उम्मीद की नयी किरण जाग गयी है। अब सब लोग सरकारी नौकरी में अपना करियर बना सकते है।

(Jharkhand)(Staff Selection) (Commission) (relese calander)