JHARKHAND-झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री को मिली भाजपा की कमान
दीपक प्रकाश की जगह लेंगे पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी
जेएमएम से टक्कर लेने के लिए दमदार आदिवासी चेहरे पर भाजपा का दांव
वर्ष 2024 के विधानसभा और लोकसभा चुनाव को देखते हुए लिया निर्णय
Crossfluid.com
झारखंड (Jharkhand)के प्रथम मुख्यमंत्री और राज्य के बड़े आदिवासी चेहरे बाबूलाल मरांडी(Babulal marandi) को भाजपा(BJP)ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कमान सौंप दिया है। अब दीपक प्रकाश के स्थान पर राज्य में भाजपा की बागडोर संभालेंगे। तेज तर्रार मुख्यमंत्री के रूप में अपनी छवी बनाने में कामयाब रहनेवाले बाबूलाल को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने से नए और युवा भाजपा कार्यकर्ता अत्यंत ही उत्साहित है। मौजूदा समय में मरांडी बीजेपी (BJP)विधायक दल के नेता भी हैं. अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने संगठन को लेकर ये नियुक्ति की है।
गुरूजी को बाबूलाल ने हराया था
झारखंड में बाबूलाल मरांडी(Babulal marandi) को बड़े आदिवासी नेता के तौर पर जाना जाता है। साल 1998 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने दिग्गज नेता शिबू सोरेन को हराया था। 1991 में बीजेपी के टिकट पर दुमका लोकसभा सीट से मैदान में उतरे थे लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। 1996 के चुनाव में वो शिबू सोरेन से हार गए थे और बाद में उन्हें हरा भी दिया था।
2000 में बने झारखंड के पहले सीएम
साल 2000 में झारखंड के पहले सीएम बने थे. साल 2006 में बीजेपी से अलग होने के बाद उन्होंने अपनी नई पार्टी बनाई थी. इसका नाम ‘झारखंड विकास मोर्चा’ दिया था। 2009 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने झारखंड विकास मोर्चा के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की थी। आगे चलकर 14 सालों बाद साल 2020 में उन्होंने अपनी पार्टी का विलय बीजेपी के साथ कर दिया।
नक्सलियों ने बेटे को उतार दिया था मौत के घाट
बाबूलाल मरांडी की छवि एक साफ-सुथरे और ईमानदार नेता के तौर पर रही है। झारखंड की मौजूदा सरकार को घेरने का वो एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं। उन्हें नक्सलियों के खिलाफ उनकी लड़ाई के लिए भी जाना जाता है। हालांकि, उन्हें इस लड़ाई की कीमत भी चुकानी पड़ी. साल 2007 में नक्सलियों ने बाबूलाल मरांडी के बेटे को मौत के घाट उतार दिया था।(Babulal Marandi (@yourBabulal)
)