Headlines

Jharkhand:बगैर फार्मासिस्ट के खुल सकेंगी दवा दुकाने :  हेमंत सोरेन

Hemant soren

झारखंड में अब बगैर फार्मासिस्ट के खुल सकेंगी दवा दुकाने :  हेमंत सोरेन

लड़के भी कर सकेंगे नर्सिंग की पढ़ाई

Crossfluid.com

झारखंड (Jharkhand) के किसी भी जिले में अब बगैर फार्मासिस्ट के ही दवा दुकानें खोली जा सकेंगी। यही नहीं अब पंचायत स्तर पर भी दवा दुकानें खुलेंगी। ताकि लोगों को आसानी से दवा मिल सके। इस बात की घोषणा स्वंय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की। सीएम(chief minister) ने कहा पूर्व में जहां दवा दुकान खोलने के लिए फार्मासिस्ट की जरूरत होती थी। लेकिन अब ऐसी व्यवस्था नहीं होगी। पढ़े लिखे युवा भी अब दवा दुकान खोल सकते है। मुख्यमंत्री ने यह घोषणा रांची के नगड़ा टोली स्थित आईटीआई कौशल कॉलेज परिसर में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के दौरान संबोधित करते हुए कही।

लड़के भी कर सकेंगे नर्सिंग की पढ़ाई
मुख्यमंत्री ने कहा राज्य को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए एयर एंबुलेंस की शुरुआत हुई। जल्द ही चेन्नई के अपोलो अस्पताल का एक नया भवन अस्पताल यहां शुरू होगा। अजीम प्रेमजी से बात हो रही है। जल्द ही नये कॉलेज और नर्सिंग अस्पताल शुरू होंगे। कहा कि आज हजारों बच्चियां नर्सिंग की कोर्सेस लेकर तैयार है। नर्सिंग का कोर्स सिर्फ लड़कियां ही नहीं करेंगी, बल्कि लड़के भी कर सकेंगे। इस पर पहल की जायेगी।

75 और 40 के तहत होगा काम

सीएम हेमंत (Hemant Soren)ने कहा कि स्थानीय संस्थानों ने 75 प्रतिशत और 40 हजार वेतनमान के तौर पर काम पर रखना है। स्थानीय संस्थाओं में 75% और 40 हजार से कम वेतनमान वाले स्थानीय लोगों को रखने की बात हम कर रहे हैं। लैब सेंटर खोलने की बात हमने कही है, ताकि यहां की बच्चियों को स्वरोजगार मिल सके. जल्द यहां पर पैथोलॉजी लैब की ट्रेनिंग शुरू की जाएगी, ताकि खून समेत अन्य की जांच के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।