JOBS-बोकारो थर्मल में 30 जनवरी को एक दिवसीय भर्ती कैम्प का होगा आयोजन
तेनुघाट में दिनांक 31 जनवरी को एक दिवसीय भर्ती कैम्प का होगा आयोजन
crossfluid.com
श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग झारखंड सरकार के निर्देश पर 30 जनवरी को नियोजनालय कार्यालय बोकारो थर्मल परिसर में सुबह 10 बजे से एक दिवसीय भर्ती कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। उक्त भर्ती कैम्प में AAMDHANE PRIVATE LIMITED, HYDERABAD (RECRUITING AGENCY) की ओर से एक दिवसीय भर्ती कैंप आयोजित होगा। उक्त भर्ती कैम्प में अदानी ग्रीन कम्पनी में तकनीशियन (सिविल/इलेक्ट्रिकल) पद, Highly Electrical Applliances Indian PVT. LTD. कम्पनी में ट्रेनी पद , Ever Electrical PVT. LTD.कम्पनी में ट्रेनी पद एवं Jabil Circuits कम्पनी में इलेक्ट्रीशियन पद हेतु विज्ञापन जारी किया गया है।
AAMDHANE PRIVATE LIMITED, HYDERABAD (RECRUITING AGENCY) की ओर से विभिन्न 740 पदों पर होगी नियुक्ति-
झारखण्ड सरकार के श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग अंतर्गत नियोजनालय कार्यालय बोकारो थर्मल की ओर से निजी क्षेत्र में नौकरी की कमी को ध्यान में रखते हुए युवक/युवतियों को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से भर्ती कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। भर्ती कैंप में भाग लेने हेतु युवक/युवती (सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज दो फोटो) प्रमाण पत्र के साथ मेला में उपस्थित हो सकते है। जहां AAMDHANE PRIVATE LIMITED, HYDERABAD (RECRUITING AGENCY) द्वारा विभिन्न 740 पदों (तकनीशियन, ट्रेनी एवं इलेक्ट्रीशियन) पर भर्ती कैम्प के माध्यम से चयनित किया जायेगा। भर्ती हेतु 18 से 35 वर्ष के दसवीं से बारहवीं, आईआईटी, डिप्लोमाधारी एवं B.E/B.TECH तक के युवाओं के लिए भर्ती कैम्प का आयोजन किया गया है।
तेनुघाट में दिनांक 31 जनवरी को एक दिवसीय भर्ती कैंप का होगा आयोजन
PRERNA ENGINEERING EDUCATION GROUP Pvt. Ltd. (RECRUITING AGENCY) की ओर से विभिन्न पदों के लिए 385 युवाओं की होगी नियुक्ति
श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग झारखंड सरकार के निदेशानुसार 31 जनवरी को नियोजनालय कार्यालय तेनुघाट परिसर में सुबह 10 बजे से 3:30 बजे तक एक दिवसीय भर्ती कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। उक्त भर्ती कैम्प में PRERNA ENGINEERING EDUCATION GROUP Pvt. Ltd. (RECRUITING AGENCY) द्वारा नियोजन का आयोजन किया गया है। उक्त भर्ती कैम्प में बजाज मोटर्स लिमिटेड कम्पनी में Apprentice ट्रेंनिंग पद, Spark Minda Corporation गुजरात कम्पनी में Apprentice ट्रेंनिंग पद एवं KHY Electronics कम्पनी में भी Apprentice ट्रेंनिंग पद हेतु विज्ञापन जारी किया गया है।
भर्ती कैंप में ये लेकर पहुंचे
झारखण्ड सरकार के श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग अंतर्गत नियोजनालय कार्यालय बोकारो थर्मल द्वारा निजी क्षेत्र में नौकरी की कमी को ध्यान में रखते हुए युवक/युवतियों को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से भर्ती कैम्प का आयोजन किया जा रहा हैै। भर्ती कैम्प में भाग लेने हेतु युवक/युवती (सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज दो फोटो) प्रमाण पत्र के साथ मेला में उपस्थित हो सकते है। जहां PRERNA ENGINEERING EDUCATION GROUP Pvt. Ltd. (RECRUITING AGENCY) द्वारा विभिन्न 385 पद Apprentice ट्रेंनिंग पर भर्ती कैम्प के माध्यम से चयनित किया जायेगा। भर्ती हेतु 18 से 35 वर्ष के दसवीं से बारहवीं, आईआईटी, डिप्लोमाधारी एवं B.E/B.TECH तक के युवाओं के लिए भर्ती कैम्प का आयोजन किया गया है।
नोट :- भर्ती कैम्प में भाग लेने हेतु इच्छुक आवेदक का झारखण्ड के किसी भी नियोजनालय में निबंधित होना आवश्यक है। आवेदक अपने सभी शैक्षणिक, प्रषैक्षणिक, आधार कार्ड, 2 पासपोर्ट साइज का फोटो, नियोजनालय का निबंधन कार्ड एवं अपना बायोडाटा के साथ भर्ती कैम्प में भाग लें। भर्ती – कैम्प में भाग लेने के लिए किसी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नही है। कैम्प में Covid SOP का अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। विशेष जानकारी के लिए नियोजनालय बोकारो थर्मल कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं।