Headlines

SAIL:सेल से रिटायर कर्मियों के लिए मेडिक्लेम योजना शुरू

mediclame

सेल (sail)से रिटायर कर्मियों के लिए मेडिक्लेम योजना शुरू
8 लाख तक का निजी अस्पतालों में हो सकेगा ईलाज
टॉपअप में 20 लाख तक मिलेगी इलाज की सुविधा

Crossfluid.com

बोकारो स्टील प्लांट (BSL)के रिटायर कर्मचारी और अधिकारियों के लिए मेडिक्लेम पॉलिसी को सेल प्रबंधन ने जारी कर दी है। इस योजना के तहत सेवानिवृति के बाद भी कर्मचारी और अधिकारी देश के किसी भी अस्पताल में इलाज करा सकते है। इसके साथ ही जिन्होंने पॉलिसी ली है वे 10 जुलाई तक अपनी पॉलिसी रिन्यू कर सकते है। यह पॉलिसी 11 जुलाई 2023 से 10 जुलाई 2024 तक वैद्य रहेगी। सेल प्रबंधन की ओर जारी इस मेडिक्लेम पॉलिसी में पति-पत्नी को कम से कम 8 लाख प्रतिवर्ष मेडिक्लेम की सुविधा प्रदान की जाएगी। सुपर टॉप अप कराने पर यह सुविधा अलग-अलग सुपर टॉप-अप पर करीब 20 लाख रुपए तक के इलाज की सुविधा है। इस मेडिक्लेम स्कीम के तहत सुपर टॉप अप में 5 लाख, 10 लाख, 15 लाख, 20 लाख तक की सुविधा दी गई है। जिसे सेवानिवृत कर्मचारी इलाज करा सकते हैं और 80 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए मात्र 100 में पॉलिसी दी गई है। और 100 अतिरिक्त चार्ज यानी 200 में 4 लाख की पोलिसी लेने का प्रावधान किया गया है।SAIL News